Family Source On Dharmendra Health: 89 साल के धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर उनके घर पर इलाज हो रहा है। परिवार ने उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है। कुछ दिन पहले उनकी मौत की झूठी खबरें भी सामने आई थीं।

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए एक हफ्ता हो गया है। 12 नवम्बर को परिवार ने उन्हें घर ले जाने और उनका आगे का ट्रीटमेंट वहीं कराने का फैसला लिया था। उस वक्त परिवार ने धर्मेंद्र के फैन्स और मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की गुजारिश की थी और 'शोले' स्टार की हालत स्थिर बताई थी। बीते 8 दिन से धरम पाजी का इलाज उनके जुहू स्थित घर में चल रहा है। डॉक्टर्स और नर्स वहीं उन्हें जरूरी ट्रीटमेंट दे रहे हैं और फैमिली मेंबर्स उनका ख्याल रख रहे हैं। उनकी सेहत को लेकर नै अपडेट सामने आई है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने दी है।

89 साल के धर्मेंद्र की हालत अब कैसी है

एनडीटीवी की हालिया रिपोर्ट में देओल फैमिली के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 89 साल के धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक हफ्ते बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट में लोखा है, "वे ठीक हैं। पहले से बेहतर हैं।" इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने देओल फैमिली के सूत्रों के हवाले से लिखा था कि परिवार धरम पाजी का 90वां जन्मदिन मनाने की तैयार कर रहा है, जो 8 दिसंबर 2025 को है। इस रिपोर्ट में लिखा था कि वे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का 44वां जन्मदिन भी 8 दिसंबर को मनाया जा सकता है, जो 2 नवम्बर 2025 को था। लेकिन धर्मेंद्र के अस्पताल में होने की वजह से नहीं मन पाया था।

उड़ गई थी धर्मेंद्र की मौत की अफवाह

10 नवम्बर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती धर्मेंद्र की हालत अचानक बिगड़ गई थी। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। हालांकि, परिवार ने उनकी हालत स्थिर बताई। लेकिन वेंटिलेटर पर होने की ख़बरों का खंडन या पुष्टिकरण नहीं किया। इसके अगले ही दिन यानी 11 नवम्बर की सुबह अचानक धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर मीडिया में फ़ैल गई। ईशा देओल ने तुरंत ही इसका खंडन किया और मीडिया को अति उत्साही बताया। बाद में हेमा मालिनी भी झूठी खबर फैलाने वाले न्यूज चैनल्स पर भड़क उठी थीं और कहा था कि यह कृत्य माफ़ी के लायक नहीं है।

सनी देओल ने लगाई थी पैपराजी को फटकार

12 नवम्बर की सुबह फैमिली ने धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कराया और उनका आगे का ट्रीटमेंट घर में ही शुरू हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र के घर को ICU वार्ड में तब्दील कर दिया गया, जहां सभी तरह के मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराए गए। 4 नर्सों और एक डॉक्टर को 24 घंटे उनकी निगरानी में लगाया गया। बाद में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने घर के बाहर जमावड़ा लगाए पैपराजी को फटकार लगाई थी और उन्हें उनके मां-बाप और बच्चों का वास्ता देते हुए पूछा था, “आपको शर्म नहीं आती?”