- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 300+मूवी, 100 एकड़ का फॉर्महाउस और होटल कारोबार, Dharmendra के पास इतनी दौलत
300+मूवी, 100 एकड़ का फॉर्महाउस और होटल कारोबार, Dharmendra के पास इतनी दौलत
Dharmendra Networth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ रुपये है। इसमें मुंबई और लोनावला में फार्महाउस, लग्जरी रेस्टोरेंट, प्रॉपर्टीज़ और फिल्मों से कमाई शामिल है। वे 89 साल के हैं और अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

Dharmendra Networth: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। वे इस साल यानि 2025 में 90 वां जन्मदिन मनाएंगे। हाल ही में उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबरें मिली तो फैंस को उनके हेल्थ की चिंता होने लगी। यहां हम ही मैन की संपत्ति के बारे जानकारी शेयर कर रहे हैं।
सनी देओल और बॉबी देओल के पिता का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा लुधियाना में पूरी हुई। मस्कुलर बॉडी और गुड लुकिंग के अलावा एक्टिंग के शौक ने उन्हें हीरो बना दिया।
धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1960 की मूवी 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्शन हीरो के रूप में पहचान बनाने वाले इस हैंडसम हीरो ने 300 के करीब फिल्मों में काम किया है।
89 साल के धर्मेंद्र ने अभी भी संन्यास नहीं लिया है। साल 2024 में उनकी "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" (कैमियो) रिलीज हुई थी। वहीं इस साल 2025 में उनकी मूवी इक्कीस रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र ने होटल कारोबार में भी इंवेस्टमेंट किया है। हरियाणा के करनाल हाईवे पर ही मैन के नाम से उनका लग्जरी होटल है। इसके अलावा भी उनकी कई प्रॉपर्टी हैं। वे मुंबई के लोनावला में 100 एकड़ के फार्महाउस के मालिका है।
शोले एक्टर की कुल नेटवर्थ 400 करोड़ ( एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक ) बताई जाती है। उन्होंने मुंबई में रियल स्टेट कारोबार में भी इंवेस्टमेंट किया है।