धर्मेंद्र वर्सेस सनी-बॉबी देओल: बाप-बेटों में से किसके पास ज्यादा दौलत?
धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद करीब 10 दिन पहले एडमिट कराया गया था। हाल ही में उनकी हेल्थ अपडेट सामने आई है। इसी बीच आपको धर्मेंद्र और उनके बेटों की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

धर्मेंद्र और सनी-बॉबी देओल की दौलत
गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की दौलत की बात करें तो वे करोड़पति है। वहीं, उनके बेटे सनी और बॉबी देओल भी करोड़ों के मालिक हैं। हालांकि, बाप-बेटों में कौन ज्यादा दौलतमंद है, आइए जानते हैं…
धर्मेंद्र के पास कितनी दौलत
89 साल के धर्मेंद्र काफी दौलतमंद है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 480 करोड़ की संपत्ति है। वे फिल्मों के अलावा अपने रेस्टोरेंट के बिजनेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें... 100 एकड़ में फैला है धर्मेंद्र का फॉर्महाउस, 10 PHOTOS में देखें खूबसूरत नजारा
धर्मेंद्र की संपत्ति
धर्मेंद्र के पास 100 एकड़ में फैला फॉर्महाउस हैं। उनकी महाराष्ट्र में करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें करीब 17 करोड़ की अन्य प्रॉपर्टीज भी हैं। उन्होंने कृषि और गैर-कृषि भूमि में भी निवेश कर रखा है।
कितनी है सनी देओल की नेटवर्थ
धर्मेंद्र के बाद उनके बड़े बेटे सनी देओल की संपत्ति की बात करें तो वे तकरीबन 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। पापा धर्मेंद्र से सनी की दौलत की तुलना करें तो वो काफी कम हैं।
सनी देओल की संपत्ति
सनी देओल फिल्मों से अच्छी खासी कमाई करते हैं। उनके पास मुंबई के जुहू और मालाबार हिल में आलीशान बंगले हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। पंजाब और इंग्लैंड में भी उनकी प्रॉपर्टी है। उनके पास 20 करोड़ से ज्यादा की कृषि और गैर-कृषि भूमि है।
बॉबी देओल की नेटवर्थ
बॉबी देओल नेटवर्थ के मामले में पापा धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल से काफी पीछे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 68 करोड़ की संपत्ति हैं।
बॉबी देओल की संपत्ति
बॉबी देओल फिल्मों से जमकर कमाई करते हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 1 करोड़ कमाते हैं। मुंबई के विले पार्ले में उनका आलीशान घर हैं, जिसकी कीमत 6 करोड़ है। देओल फैमिली का जुहू में एक पैतृक बंगला है, जिसकी कीमत 60 करोड़ है, वे फैमिली के साथ यही रहते हैं।
ये भी पढ़ें... धर्मेन्द्र के लिए शुरू हुआ दुआओं का दौर, ब्रीच कैंडी में भर्ती है 90 साल का सुपरस्टार