बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। परिवार और फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार 10 नवंबर को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ की वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं, उनके बेटे सनी देओल की टीम ने एक बयान में कहा है कि धर्मेन्द्र की हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल वो ऑब्जर्वेशन में है, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

धर्मेंद्र की सेहत के लिए हर कोई कर रहा प्रार्थना

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर पूरे बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई। इसके चलते उनके फैंस भी चिंतित हो गए हैं। हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं। कई फैन क्लब भी अपने सुपरस्टार के जल्दी ठीक होने के लिए दुआएं मांग रहे हैं।

View post on Instagram

हेमा मालिनी बोलीं- वे जल्द ठीक हो जाएंगे

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंच चुकी हैं। हेमा ने कहा, हम उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र को करीब हफ्तेभर पहले सांस फूलने की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, तब से उन्हें आराम था, लेकिन सोमवार को अचानक उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई।

अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे धर्मेन्द्र

अगले महीने यानी 8 दिसंबर को धर्मेन्द्र 90 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 1935 में ब्रिटिश भारत के पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में एक जाट परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम केवल कृष्ण और मां का सतवंत कौर था। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके धर्मेन्द्र को बॉलीवुड का ही-मैन भी कहते हैं। उन्होंने 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' मूवी से डेब्यू किया था।

2 दशक में दीं कई सुपरहिट फिल्में

1960 के दशक से लेकर 1980 के दशक तक धर्मेन्द्र ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इनमें आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता ,राजा जानी, जुगनू , यादों की बारात, दोस्त, शोले, प्रतिज्ञा,चरस, धरम वीर, गुलामी, आग ही आग, एलान-ए-जंग और तहलका शामिल हैं।