Akshaye Khanna की वो 6 फ्लॉप फिल्में, जिन्होंने मेकर्स के डुबाए करोड़ों
अक्षय खन्ना इस समय अपनी फिल्म 'धुरंधर' की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है। हालांकि, इस फिल्म से पहले उन्होंने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो..

आक्रोश
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'आक्रोश' में अक्षय खन्ना के साथ-साथ अजय देवगन भी लीड रोल में थे, लेकिन इस फिल्म 13.64 करोड़ की कमाई की थी।
नकाब
साल 2007 में आई फिल्म 'नकाब' भी फ्लॉप साबित हुई थी। इसमें अक्षय खन्ना अहम रोल में थे। यह 12.69 करोड़ की कमाई करके भी फ्लॉप साबित हुई थी।
मोहब्बत
फिल्म 'मोहब्बत' में अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ-साथ माधुरी भी अहम रोल में थीं। यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी, क्योंकि इसने 5.21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
हिमालय पुत्र
साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म ने 3.96 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
डोली सजा के रखना
साल 1998 में रिलीज हुई अक्षय खन्ना की फिल्म 'डोली सजा के रखना' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी। इस फिल्म ने महज 2.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सब कुशल मंगल
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ-साथ प्रियांक शर्मा और रीवा किशन लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म ने रिलीज के बाद महज 45 लाख रुपए की कमाई की थी।

