- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई
धांसू मूवी धुरंधर के अर्जुन रामपाल को लेकर एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। बता दें कि अर्जुन ने आखिरकार 6 साल की रिलेशनशिप के बाद गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से अपनी सगाई कन्फर्म की है। उन्होंने ये खुलासा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है।

धुरंधर एक्टर ने की सगाई
हालिया फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म में काम करने वाले हर एक्टर की चारों तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म में मेजर इकबाल का रोल करने वाले अर्जुन रामपाल लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने सगाई कर ली है।
अर्जुन रामपाल का बड़ा खुलासा
अर्जुन रामपाल ने एक बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया है। बता दें कि हाल ही में रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई कर ली है। इस दौरान गैब्रिएला भी उनके साथ थी।
ये भी पढ़ें... अक्षय खन्ना की Dhurandhar की इतनी भयानक डिमांड बढ़ाने पड़े शोज, ये हैं 3 नए शो टाइम
अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स रिलेशनशिप
आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स करीब 6 साल से रिलेशनशिप में है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और बिना शादी के ही साथ रह रहे हैं।
अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के बच्चे
बता दें कि अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से शादी नहीं है। बिना शादी के ही कपल 2 बेटों के पेरेंट बने। उनके बेटों के नाम एरिक और आरिव है। बड़ा बेटा 6 साल और छोटा 2 साल का है।
अर्जुन रामपाल तलाकशुदा
अर्जुन रामपाल ने 1998 में मॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी। करीब 20 साल सााथ रहने के बाद कपल ने 2019 में तलाक लिया। दोनों की 2 बेटियां माहिका रामपाल और माइरा रामपाल।
अर्जुन रामपाल का करियर
अर्जुन रामपाल ने अपने करियर के शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने 2001 में फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई।
अर्जुन रामपाल की फिल्में
अर्जुन रामपाल ने दीवानापन (2001), दिल है तुम्हारा (2002), दिल का रिश्ता (2003), रॉय (2015), चक्रव्यूह (2012), इंकार (2013), डैडी (2017), डॉन (2006), ओम शांति ओम (2007), हाउसफुल (2010), राजनीति (2010), रा.वन (2011), निकिता रॉय (2025) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें... 2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी