- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Dhurandhar अक्षय खन्ना बनने वाले थे करिश्मा कपूर के पति, जानिए क्यों नहीं सकी शादी?
Dhurandhar अक्षय खन्ना बनने वाले थे करिश्मा कपूर के पति, जानिए क्यों नहीं सकी शादी?
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही फिल्म 'धुरंधर' के रहमान डकैत अक्षय खन्ना खूब चर्चा में हैं। वैसे तो अक्षय कुमार 50 साल की उम्र में कुंवारे है। लेकिन कभी वे करिश्मा कपूर के पति बनने वाले थे। जानिए क्यों उनकी शादी नहीं हो सकी.…

करिश्मा कपूर के साथ था अक्षय खन्ना का नजदीकी रिश्ता
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अजय देवगन के साथ ब्रेकअप के बाद करिश्मा कपूर की नजदीकियां अक्षय खन्ना के साथ बढ़ गई थीं। कहा जाता है कि दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता बनने लगा था।
करिश्मा कपूर के पापा चाहते थे अक्षय खन्ना से उनकी शादी
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, करिश्मा कपूर के पापा रणधीर कपूर चाहते थे कि उनकी शादी अक्षय खन्ना से हो जाए। कथिततौर पर वे बेटी का रिश्ता लेकर अक्षय के पापा विनोद खन्ना के पास भी गए थे।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar: क्या हैं fa9la गाने के लिरिक्स और इनका मतलब, जिसने अक्षय खन्ना को बना दिया स्टार?
करिश्मा कपूर की मां बनी रिश्ते में सबसे बड़ा अड़ंगा
अक्षय खन्ना के साथ करिश्मा कपूर के रिश्ते में सबसे बड़ी अड़ंगा उनकी मां बबिता बनी थीं। बबिता ने रिश्ते पर आपत्ति जताई, क्योंकि उनकी बेटी करिश्मा उस वक्त करियर के पीक पर थीं, जबकि अक्षय स्ट्रगल कर रहे थे और वे नहीं चाहती थीं कि ऐसे में करिश्मा उनसे शादी करें।
अक्षय खन्ना ने अब तक शादी क्यों नहीं की?
अक्षय खन्ना ने करिश्मा कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं की। लेकिन वे इस बात का जवाब जरूर दे चुके हैं कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था, "मैं खुद को शादीशुदा नहीं देखता। मैं मैरिज मटेरियल नहीं हूं, जैसा कि लोग कहते हैं। मैं उस तरह का नहीं हूं। यह एक कमिटमेंट है, लेकिन जिंदगी का एक बहुत बड़ा बदलाव है। शादी सबकुछ बदल देती है। मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं। अगर आप किसी और के साथ अपनी जिंदगी शेयर करते हैं तो इस पर पूरा कंट्रोल नहीं रख पाते हैं। आपका सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ता है। आप एक-दूसरे की जिंदगी शेयर करते हैं।"
यह भी पढ़ें : Akshaye Khanna कितने करोड़ लेकर बने रहमान डकैत? फीस इन 3 'धुरंधर' एक्टर्स से कम
क्या वाकई कभी शादी नहीं करना चाहते अक्षय खन्ना?
अक्षय खन्ना शादी करना चाहते हैं या नहीं? इसे लेकर उन्होंने औरों को भी कन्फ्यूजन में रखा है। एक ओर जहां उन्होंने खुद मैरिज मटेरियल मानने से इनकार किया तो दूसरी ओर एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे ताउम्र कुंवारे नहीं रहना चाहते। बकौल अक्षय, "मुझे नहीं पता। मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा। लेकिन जिस महिला से मैं शादी करूंगा, उसे लेकर मेरे मन में कोई सेट इमेज नहीं है। अगर मैं कभी शादी करता हूं तो उसके (महिला) बाल काले और आंखें सुंदर होना जैसी चीजें जरूरी नहीं है। अगर वह अच्छा खाना बनाती होगी तो मैं उससे शादी कर लूंगा।"
अक्षय खन्ना की आने वाली फ़िल्में
'धुरंधर' के बाद अक्षय खन्ना को कई शानदार फिल्मों में देखा जाएगा, जो 2026 में थिएटर्स में दस्तक देंगी। इनमें 'धुरंदर पार्ट 2', 'महाकाली' और दृश्यम 3' आदि शामिल हैं।