साल 2025 में इन 6 फिल्मों ने की बंपर कमाई, क्या 'धुरंधर' दे पाएगी टक्कर
साल 2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने तगड़ी कमाई की है। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने भी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या 'धुरंधर' इन फिल्मों को टक्कर दे पाएगी या नहीं।

छावा
फिल्म 'छावा' साल 2025 के शुरुआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने 337.78 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' साल 2025 अक्टूबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 224.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 185.13 करोड़ रुपए कमाए थे।
रेड 2
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों से 178.08 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने 165.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
हाउसफुल 5
फिल्म 'हाउसफुल 5' को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने 6 जून 160.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
धुरंधर
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 32.5 करोड़ रुपए का वल्डवाइड कलेक्शन किया है। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी।

