सार

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' सेंसर बोर्ड के कट्स के कारण विवादों में। भारत में रिलीज़ पर संशय, विश्वव्यापी रिलीज़ की तैयारी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, diljit dosanjh panjab 95 movie worldwide release cbfc controversy । दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ वक्त से दिल इम्यूनिटी टूर की वजह से चर्चाओं में थे। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्म बनाए गए थे। अब ये पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर अपनी विवादित मूवी की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है।

CBFC के ऐतराज की नहीं दिलजीत को परवाह

दरअसल उनके लीड रोल वाली मूवी पंजाब 95 पर सेंसर बोर्ड और मेकर के बीच ठनी हुई है। CBFC ने भी इस मूवी में कई जगह कट्स लगा दिए हैं। वहीं फिल्म प्रोड्यसर डायरेक्टर इन सीन को हटाने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच नई खबर आ रही है कि दिलजीत दोसांझ ने अपनी टीम के साथ इस मूवी को भारत छोड़ वर्ल्ड वाइड रिलीज का फैसला लिया है। इसके ट्रेलर में ये जानकारी भी शेयर की जा रही है।

Panjab 95 को बिना कट के ही किया जाएगा रिलीज

पंजाब के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ की पिछली रिलीज अमर सिंह चमकीला क्रिटिक्स को खासी पसंद आई थी। वहीं वे अब पंजाब के फेमस एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर फिल्म बना रहे हैं। उनकी इस बायोपिक के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति उठाई है। वहीं फिल्म मेकर ने इसका ट्रेलर रिलीज करते हुए ये जानकारी शेयर की है कि अब इसे भारत में नहीं लेकिन वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। दिलजीत ने पूरी दुनिया में बिना कट के फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी है। भारत के अलावी मूवी को थिएटर में 7 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। वहीं सिंगर इस मूवी के प्रचार के लिए कनाडा, यूके के विजिट का प्लान कर सकते हैं। हालांकि ये केवल कयास है। जहां तक भारत में फिल्म की रिलीज की बात है तो इसके बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।