- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Diwali Songs 2023 : इन गानों में है दिवाली वाली फील, मां लक्ष्मी को करना हैं प्रसन्न तो तैयार करें प्ले लिस्ट !
Diwali Songs 2023 : इन गानों में है दिवाली वाली फील, मां लक्ष्मी को करना हैं प्रसन्न तो तैयार करें प्ले लिस्ट !
एंटरटेनमेंट डेस्क, Diwali Songs 2023 : देश में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । पूरी दुनिया में जहां-जहां हिंदू रहते हैं, वे इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का हर जतन करते हैं। ऐसे में घर पर भजनों, गीतों से एनर्जी भी महसूस होती है।

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं ये गााने
दिवाली पर नए सजावट वाले घरों में बहुत उत्साह का माहौल होता है। दिवाली थीम पार्टी तो बॉलीवुड के इन सॉन्ग के बिना अधूरी ही रहती है।
कभी खुशी कभी गम
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी खुशी कभी गम में दिवाली शानदार तरीके फिल्माया गया है। इसका सॉन्ग बोले चूड़ियां में दिवाली को पिक्चराइज किया गया है।
देवदास
ऐश्वर्या और माधुरी दीक्षित के साथ शाहरूख खान की मूवी देवदास में भी 'डोला रे डोला' गाना दिवाली थीम पर बेस्ड था। इस फिल्म के भव्य सेट और म्यूजिक दर्शकों ने बेहद पसंद किए थे।
मोहब्बतें
शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का सॉन्ग पैरों में बंधन है, दिवाली पार्टी पर फिल्माया गया गाना है।
हम दिल दे चुके सनम
सलमान खान की टाइगर 3 12 नवंबर 2023 को रिलीज़ हुई है। इस मूवी के गानों के अलावा आप हमदिल दे चुके सनम में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी रोमांटिक जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई थी। इस मूवी का ढोली तारो ढोल बाजे गाना में दिवाली थीम दिखाई गई है। इसमें दिवाली सेलीब्रेशन को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
आई है दिवाली, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
गोविंदा- तब्बू स्टारर मूवी आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया का सॉन्ग आई है दिवाली, बेहद पॉप्यलर गाना है।
होम डिलीवरी
होम डिलीवरी मूवी का हैप्पी दिवाली सॉन्ग इस मौके पर खूब सुना जाने वाला गीत है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।