सार
बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखने वले राइटर प्रयाग राज का निधन हो गया है। राज ने बच्चन की 'नसीब', 'सुहाग' और 'कुली' और 'मर्द' फिल्म की कहानियां लिखी थी । उन्होंने गीतकार के रूप में कुछ फिल्में के गाने लिखे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन की 'अमर अकबर एंथोनी', 'नसीब' और 'कुली' जैसी सुपरिहट फिल्मों का हिस्सा रहे राइटर प्रयाग राज का निधन हो गया है, वे 88 वर्ष के थे । प्रयाग राज बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज करा रहे थे। उनके बेटे आदित्य ने बताया कि, "शनिवार को शाम 4 बजे बांद्रा स्थित उनके घर पर प्रयाग राज का निधन हो गया। उन्हें आठ से दस वर्षों से हार्ट और उम्र से संबंधित कई बीमारियां थीं।"
राज ने लिखा सुपरहिट फिल्मों का स्क्रीनप्ले
राज ने बच्चन की 'नसीब', 'सुहाग' और 'कुली' और 'मर्द' फिल्म की कहानियां लिखी, एक लेखक के तौर पर उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा था । उन्होंने और गीतकार के रूप में कुछ फिल्में के गाने लिखे हैं ।
प्रयाग राज ने राजेश खन्ना की 'रोटी', धर्मेंद्र-जीतेंद्र की 'धरम वीर' और 'अमर अकबर एंथोनी' की पटकथा में लिखने में सपोर्ट किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत और कमल हासन स्टारर फिल्म 'गिरफ्तार' भी लिखी थी। एक लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म स्वर्गीय एस रामनाथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जमानत' थी।
अमिताभ बच्चन ने जताया शोक
राज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह यहां दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। इसमें फैमिली और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी शामिल थे। अमिताभ बच्चन ने बच्चन ने अपने ब्लॉग पर राइटर की मौत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, "पिछली शाम हमने अपने महान फिल्म उद्योग का एक और पिलर खो दिया।"
अनिल कपूर, शबाना आज़मी ने जताया दुख
राज द्वारा लिखित 'हिफाज़त' में काम कर चुके अनिल कपूर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री के दिग्गज के निधन से दुखी हैं। फिल्म के सेट से राज के साथ एक तस्वीर के साथ उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं दिवंगत प्रयाग राज के जाने दुखी हूं। 'हिफाजत' में उनके साथ काम करना मेरे सौभाग्य की बात थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
'अमर अकबर एंथोनी' एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, "राइटर, डायरेक्टर, एक्टर प्रयाग राज के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, RIP..
ये भी पढ़ें-
Watch Video : राघव चड्ढा- परिणीति चोपड़ा की शादी अटेंड करने पहुंची पाकिस्तान की बहू