फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी 2004 में हुई थी। हालांकि कपल के तौर पर दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इवेंट्स में शामिल नहीं होते हैं। फराह ने सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में इसकी वजह का खुलासा किया है, जो चौंकाने वाला है।
'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फ़िल्में बना चुकीं डायरेक्टर फराह खान फिल्म इंडस्ट्री की पार्टियों में अकेली ही जाना पसंद करती हैं। उनके साथ पति शिरीष कुंदर नहीं होते हैं। लेकिन यह यूं ही नहीं है, इसके पीछे पुख्ता वजह है। खुद फराह खान ने एक हालिया बातचीत में इसका खुलासा किया है। फराह की मानें तो शिरीष उनके साथ सोशल गैदरिंग में अहसज महसूस करते थे और इसकी वजह से उनका अक्सर झगड़ा होता था। बाद में दोनों ने आपसी सहमति से इसका तोड़ निकाला।
फराह खान के साथ इवेंट्स में क्यों नहीं दिखते शिरीष कुंदर?
फराह खान ने सानिया मिर्ज़ा के पॉडकास्ट 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में आपबीती शेयर की। उन्होंने बताया कि इवेंट्स में लोग सिर्फ उन पर फोकस रखते थे और उनके पति को नज़रअंदाज़ करते थे। बकौल फराह, "सिर्फ इंडस्ट्री ही नहीं, पूरी दुनिया A****s से भरी हुई है। इसलिए वे हमेशा उस इंसान पर ध्यान देते हैं, जो उस वक्त ज्यादा सफल होगा। इसलिए वे सिर्फ मुझसे बात करेंगे और मेरे पति को नज़रअंदाज़ करेंगे। मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्हें (शिरीष) भी नहीं। इसलिए एक वक्त ऐसा आया, जब जब हमने समझौता किया कि अगर तुम लोगों के साथ खुलकर बात करने में सहज नहीं हो रहे तो मत जाओ। मैं उन्हें खुश और शांत देखना चाहती हूं।"
फराह खान और शिरीष कुंदर के बीच होता था झगड़ा
फराह खान ने बताया कि पहले शिरीष और उनके बीच काफी झगड़े होते थे। इसकी वजह यह थी कि शिरीष के असहज होने के बावजूद वे उन्हें इवेंट्स में साथ जाने के लिए जोर देती थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने एक दूसरे की हद का सम्मान करना और दुनिया के सामने दिखावे की बजाय अपनी खुशियों पर फोकस करना सीख लिया। फराह ने इस दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि वे अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, "हम जानते हैं कि हमारी शादी सुरक्षित है और हमें रेड कारपेट पर हाथ पकड़ कर चलने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी मुझे लगता है कि वो लोग लोग रेड कारपेट पर हाथ पकड़कर ज्यादा चलते हैं, जिनके बीच कुछ चल रहा होता है।"
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी कब हुई?
फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी 2004 में हुई। इससे चार साल पहले 2000 में उनकी पहली मुलाक़ात उस वक्त हुई थी, जब शिरीष ने फराह की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'मैं हूं ना' की एडिटिंग की थी। फराह और शिरीष के ट्रिपलेट्स हैं, जिनका नाम दिवा, आन्या और जार है। तीनों का जन्म 2008 में हुआ था।
