- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Katrina Kaif पर फिल्माया सबसे सस्ता गाना? Farah Khan का चौंकाने वाला खुलासा
Katrina Kaif पर फिल्माया सबसे सस्ता गाना? Farah Khan का चौंकाने वाला खुलासा
फ़राह खान ने बताया कि 'शीला की जवानी' उनका सबसे कम बजट में बना गाना है, सिर्फ़ साढ़े तीन शिफ्ट में शूट हुआ! जानिए इस सुपरहिट गाने के पीछे का राज।

फराह खान बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल कोरियोग्राफर में से एक हैं। देसी गर्ल, इट्स द टाइम टू डिस्को, एक पल का जीना, घाघरा और शीला की जवानी जैसे सुपरहिट गानों को उन्होंने कोरियोग्रफ किया है।
फराह खान हाल ही में एक्ट्रेस मानसी पारेख के घर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि एक गुजराती फिल्म 5 करोड़ रुपये के स्मॉल बजट पर बनी है। इस पर फराह ने बताया कि इतने बजट में तो बॉलीवुड के गाने भी शूट नहीं होते।
फरहा खान ने इस बीच खुलासा किया कि फिल्म तीस मार खान में कैटरीना कैफ की शीला की जवानी उनकी जिंदगी का सबसे सस्ता गाना है।
फराह ने बताया, "हमारे पास इसके लिए कोई सेट नहीं था। हमारे पास सिर्फ़ 10 डांसर थे। हमने सिर्फ़ साढ़े तीन शिफ्ट में पूरा गाना शूट कर लिया। यह मेरा अब तक का सबसे सस्ता गाना है और मेरे करियर का सबसे बड़ा हिट गाना है। यह टॉप तीन हिट में से एक है।"
2010 की फ़िल्म तीस मार खां बॉक्स ऑफ़िस पर डिजास्टर साबित हुई थी। आइटम सॉन्ग शीला की जवानी न सिर्फ़ कैटरीना कैफ़ के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक थी, बल्कि यह एक लीडिंग कोरियोग्राफर के तौर पर फराह खान के लिए एक बड़ी अचीवमेंट था। थी।
शीला की जवानी के बारे में गाने को सुनिधि चौहान और विशाल ददलानी ने गाया था और इसे म्यूज़िक जोड़ी विशाल-शेखर ने कंपोज किया था।