मां के रोल में खूब जचीं बॉलीवुड की ये 5 Actresses, चौथी है सबकी फेवरेट
बॉलीवुड की इन पांच अभिनेत्रियों ने मां के किरदार को पर्दे पर जीवंत किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। निरूपा रॉय से लेकर अरुणा ईरानी तक, इनकी अदाकारी ने हमें भावुक कर दिया।
15

Image Credit : Social Media
निरूपा रॉय
निरूपा रॉय तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है, जैसी फिल्मों में मां का रोल निभा चुकी हैं। लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था।
25
Image Credit : Social Media
नरगिस
फिल्म मदर इंडिया में मां का किरदार निभाकर सबके दिलों में राज करने वाली नरगिस अब इस दुनिया में नहीं है।
35
Image Credit : Social Media
रीमा लागू
सिनेमाघरों में मां की भूमिका निभाने वाली रीमा लागू को लोग खूब पसंद करते हैं. वो 'हम साथ -साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।
45
Image Credit : Social Media
फरीदा जलाल
फरीदा जलाल 'दुलारा', 'लाडला', 'चोरी-चोरी चुपके- चुपके', जैसी कई फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे।
55
Image Credit : Social Media
अरुणा ईरानी
अरुणा ईरानी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी मां का रोल निभा चुकी हैं।
Latest Videos