- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Father's Day : पिता की पूरी लाइफ है दंगल, ये बॉलीवुड फिल्में दिखाती इमोशनल कनेक्शन
Father's Day : पिता की पूरी लाइफ है दंगल, ये बॉलीवुड फिल्में दिखाती इमोशनल कनेक्शन
Father's Day 2023 : मां यदि पृथ्वी की तरह धैर्यवान है तो पिता का साया अंबर की तरह है, जो तपता है तो बारिश की बूंदों से मन को तृप्त भी कर देता हैं। बॉलीवुड फिल्मों में इस रिश्ते को को बखूबी फिल्माया गया है । देखें आपके घर के कितनी करीब हैं ये मूवी...

वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाइम ( Waqt : The Race Against Time)
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार स्टारर वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाइम मूवी पिता और बेटे की उस रियल स्टोरी को दिखाती है जो घर-घर की कहानी है । पिता और पुत्र के बीच के अन्तर्द्वन्द को दिखाती ये कहानी दर्शकों कोबहुत पसंद आई थी। इसमें एक पिता अपने बेटे को काबिल बनाने के लिए किस कदर कठोर हो सकता है, दिखाया गया है। बेटे आदित्य को अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए ईश्वरचंद ठाकुर घर से निकाल देते हैं। इसके बाद प्रगनेंट पत्नी और बच्चे की परवरिश के लिए आदित्य स्ट्रगल करता है।
पीकू ( Piku)
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की पीकू पिता और बेटी के प्यार को दिखाती है। इसमें एक बेटी अपने पिता से अलग नहीं होना चाहती है। वो अपने पिता की देखभाल करने के लिए शादी नहीं करना चाहती है। पिता इसमें बेटी के इमोशन को भी ध्यान रखता है, वहीं उसे बेटी के फ्यूचर की भी चिंता सताती है।
दंगल ( Dangal )
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की मूवी दंगल ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में घूम मचा चुकी हैं। इसमें एक पिता अपने बेटी को रेसलर बनाने के लिए पूरी जिंदगी झोंक देता है । फिर उसे सही रास्ते में लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है।
इंग्लिश मीडियम ( english medium )
इंग्लिश मीडियम की स्टोरी भी एक आम इंडियन फैमिली की स्टोरी से इंस्पायर है। इसमें एक पिता अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहता है । इरफान खान ने इस मूवी में अपनी शानदार अदाकरी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल ( Gunjan Saxena: The Kargil Girl)
गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाता है। कैसे एक बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए पिता संघर्ष करता है। सोसयटी के रूल्स को दरकिनार करके एक फादर अपने बेटी के हर कदम पर मजबूती से खड़ा नज़र आता है ।
कुछ कुछ होता है ( Kuch Kuch Hota Hai)
करन जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है का सेकंड हॉफ पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाता है । कैसे एक बेटी अपने पिता की खुशी के लिए उसके प्यार से मिलाने के लिए हर संभव कोशिश करती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।