- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 12 years of Fukrey : सेट पर होती थी खूब कॉमेडी, अली फजल ने दिखाई अनसीन पिक्स
12 years of Fukrey : सेट पर होती थी खूब कॉमेडी, अली फजल ने दिखाई अनसीन पिक्स
पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा और अन्य स्टारर फुकरे ने 12 साल पूरे कर लिए हैं। अली फजल ने इस मौके पर अल्टीमेड कॉमेडी मूवी के सेट से कई अनसीन तस्वीरें शेयर कीं।

पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा और अन्य स्टारर फुकरे ने 12 साल पूरे कर लिए हैं। अली फजल ने इस मौके पर अल्टीमेड कॉमेडी मूवी के सेट से कई अनसीन तस्वीरें शेयर कीं।
सोशल मीडिया पर अली फजल ने को-एक्टर के साथ पर्दे के पीछे होने वाली कॉमेडी और मस्ती के पलों की बीटीएस तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैन्स ने इस पर रिएक्ट किया है।
इन तस्वीरों में कैंडिड मोमेंट, शूटिंग के ठीक पहले हंसी-मजाक से भरी यादें हैं। ये तस्वीरें फैन्स को फिल्म की 2013 की रिलीज की याद दिलाती हैं। ये सभी शूटिंग के आसपास की लोकेशन पर जाने के लिए एक ही कार का इस्तेमाल करते थे।
अली फजल ने बताया, "12 साल पहले हमने धमाकेदार शुरुआत की थी। @excelmovies की टीम और @ritesh_sid और @faroutakhtar को हम जैसे क्रेजी लोगों का सपोर्ट करने के लिए थैक्स... ।
मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे को डायरेक्ट किया था। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, कल्ट फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
फुकरे की सक्सेस के बाद इसके दो सीक्वल - फुकरे रिटर्न्स (2017) और फुकरे 3 (2023) बनाए गए। इस फ्रेंचाइजी के दर्शकों को ये फिल्में भी खूब पसंद आई थीं।
फैंस ने इन तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए अपनी खुशियां जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- ये तो चलती फिरती कोकीन है। ज्यादातर फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
