सार
Gadar 2 VS OMG 2 Box Office Day 7. गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही फिल्मों का सिनेमाघरों में एक सप्ताह पूरा होने पर है। हालांकि, अब सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों की फिल्मों के कलेक्शन गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्मों के 7वें दिन के आंकड़ सामने आ गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह अच्छा वक्त रहा है क्योंकि कई फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही हैं। वहीं, सनी देओल-अमीषा पटेल (Sunny Deol-Ameesha Patel) और अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar-Pankaj Tripathi) की सीक्वल हेडलाइन पर रही। हालांकि, दोनों फिल्मों के दर्शक वर्ग अलग-अलग हैं, फिर भी वे बॉक्स ऑफिस पर भारी कलेक्शन हासिल करने में कामयाब रही हैं। जहां सनी की फिल्म Gadar 2 ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्मों में से एक बन गई, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 Box को उनके सोशल मैसेज के लिए पसंद किया जा रहा है। अब दोनों ही फिल्में के 7वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामना आया है, जिसमें गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन फिर भी दोनों फिल्मों का जलवा कायम है।
गदर 2- OMG 2 का कलेक्शन
शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में गिरावट का सामना करने के बावजूद गदर 2 और ओएमजी 2 अपनी जगह पर डटी हुई हैं। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने सातवें दिन लगभग 20-22 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि अमित राय निर्देशित फिल्म ओएमजी 2 ने करीब 5-7 करोड़ रुपए कमाए हैं। गदर 2 के 7 दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने करीब 281.35-283.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। वहीं, ओएमजी 2 का टोटल कलेक्शन 84.47-86.57 करोड़ रुपए हो गया है। अक्षय की फिल्म अभी भी 100 करोड़ से थोड़ी दूरी पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जल्दी ही ये आंकड़ा क्रॉस कर जाएगी।
गदर 2- OMG 2 के कलेक्शन में गिरावट
लगभग एक सप्ताह पूरा करने के बाद, गदर 2 को छठे दिन की तुलना में सातवें दिन 38.22- 32.03% की गिरावट का सामना करना पड़ा है। हालांकि, गिरावट के बावजूद, फिल्म के कमाई के आंकड़े अच्छे रहे। हो सकता है गदर 2 के भारत में पठान के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने पर ब्रेक लग जाए। आने वाला वक्त बताएगा क्या गदर 2 शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। दूसरी ओर, ओएमजी 2 को छठे दिन की तुलना में सातवें दिन 30.56-2.78% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें...
23 साल में अभिषेक बच्चन में की 43 फिल्में, अपने दम पर बस 2 करा पाए HIT
इन 7 सीक्वल से BOX OFFICE हिलाने आ रहे अक्षय कुमार, मचेगा जमकर गदर
दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर
SRK की अबतक की सबसे महंगी 8 फिल्में, लिस्ट में TOP 3 में 1 FLOP भी