वो साल जब थिएटर से उतरी नहीं गोविंदा की मूवी? रिलीज हुईं ये 14 फिल्में
90 के दशक के सबसे पॉप्युलर स्टार में शामिल किए जाने वाले गोविंदा 21 दिसंबर को अपना 62 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। एक दौर था जब गोविंदा सबसे बड़े स्टार थे। उनके पास हर दिन फिल्म के ऑफर आते थे। साल 1989 में तो उनकी 14 फिल्में रिलीज हुई थीं।

- गोविंदा अब भले ही खाली बैठे हों, लेकिन 90 के दशक और उससे कुछ साल पहले वे दर्शकों खासकर छोटे शहरों और कस्बानुमा इलाके की जनता के सबसे दुलारे एक्टर थे। साल 1989 में उनकी 14 फिल्में ( विकिपीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक) रिलीज हुई थी।
1. सच्चाई की ताकत (सागर सिंह)
गोविंदा की ये एक एक्शन-ड्रामा मूवी थी, इसमें एक्टर ने ईमानदार युवक का किरदार निभाया था, जो सच्चाई और न्याय के लिए लड़ता है। मूवी में संघर्ष को दिखाया गया है।
2. दोस्त गरीबों का (विजय/बरकत अली)
इस मूवी में गोविंदा का डबल रोल था। इसकी कहानी गरीबों के हक़ और उनके लिए लड़ने वाले हीरों के इर्द-गिर्द रची बसी थी। नाम से पता चलता है, उन्होंने हिंदू और मुस्लिम युवकों का किरदान निभाया था।
3. दो कैदी (कानू)
एक्शन मूवी जेल और क्राइम वर्ल्ड के प्लॉट पर बेस्ड है। इसमें गोविंदा ने गुस्सैल युवक का किरदार निभाया, फिल्म में मारधाड़ औऱ ज़बरदस्त एक्शन दिखाए गए।
4. आसमान से ऊंचा (विक्रम मलिक उर्फ विक्की)
फिल्म के टाइटल के मुताबिक इसकी कहानी के सेंटर में एक महत्वाकांक्षी युवक है, जो हर हाल में अपनी तरक्की करना चाहता है।
5. फ़र्ज़ की जंग (विशाल)
गोविंदा ने एक ऐसे युवक का किरदार निभया जो अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है। इसमें एक्शन के साथ इमोशन का मसाला भी गूंथा गया था।
6. गैर कानूनी (ओम नारायण)
इस मूवी में सोशल मैसेज दिया गया, इसमें अपराध और कानून के बीच टकराहट दिखाई गई।
7. बिल्लू बादशाह (विजय)
ये मूवी साल 1989 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल की जाती है। गोविंदा का डांस उनकी छोटी-छोटी मजेदार हरकतें और चुलबुला अंदाज खूब पसंद किया गया था।
8. जैसी करनी वैसी भरनी (रवि वर्मा)
कादर खान के साथ गोविंदा की केमेस्ट्री खूब पसंद की जाती रही है। इस मूवी बच्चों के माता-पिता के प्रति फर्ज और कर्म और उसके बाद फल पर बेस्ड यह फिल्म भी गोविंदा की हिट मूवी में शामिल की जाती है।
9. ताक़तवार (जॉन डी'मेलो)
गोविंदा ने इस फिल्म में एक निडर और मजबूत इरादों वाले युवक का किरदार निभाया। एक्शन और फैमिली ड्रामा पर बनी मूवी का कोई खास असर नहीं दिखा था।
10. जंगबाज़ (अर्जुन श्रीवास्तव)
ये मूवी भी गोविंदा के करियर को आगे बढ़ाने वाली लिस्ट में शामिल की जाती है। देशभक्ति के प्लॉट पर बनी एक्शन से भरपूर इस फिल्म में गोविंदा का दमदार रोल देखने को मिला।
11. घराने (रवि मेहरा)
फैमिली ड्रामा फिल्म में रिश्ते-नाते और मूल्यों को प्रमुखता से दिखाया गया।
12. सज्जन (हरि ओम – दोहरी भूमिका)
गोविंदा के डबल रोल वाली इस मूवी में एक सीधा-साधा दूसरा तेज-तर्रार युवक की कहानी कहती है।
13. पाप का अंत (अर्जुन)
गोविंदा के करियर को आगे बढ़ाने में इस फिल्म का भी योगदान है। इसमें अपराध के खिलाफ नायक की लड़ाई दिखाई गई है।
14. आखिरी बाज़ी (राम कुमार)
सस्पेंस-थ्रिलर मूवी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी।
नोट-
उपरोक्त जानाकरी विकीपीडिया और दूसरे स्त्रोतों से जुटाई गई है। कहीं भी इस्तेमाल करने के पहले इस जानकारी का आधिकारिक स्त्रोतों से मिलान जरुर कर लें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

