- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Miss India ही नहीं पायलट और बाइकर भी ये एक्ट्रेस, राजनीति और सोशल वर्क में भी आगे
Miss India ही नहीं पायलट और बाइकर भी ये एक्ट्रेस, राजनीति और सोशल वर्क में भी आगे
मिस इंडिया से बॉलीवुड तक का सफर, सोशल एक्टिविटी, पॉलिटिक्स और फिटनेस स्टार्टअप तक गुल पनाग का सफर Multidimensional है। वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो ग्लैमर के साथ-साथ सोशल जिम्मेदारी को भी समझती हैं। वे हेल्दी लाइफस्टाइल की मजबूत मिसाल पेश करती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग 3 जनवरी यानि आज अपना 47 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। वे उन चुनिंदा बॉलीवुड हीरोइन में शामिल हैं, जो मल्टी टेलेंटेड हैं। साल 1999 में मिस इंडिया जैसा प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद उनकी स्माइल औऱ ब्यूटी की देशभर में चर्चा हुई। इस कॉम्पीटिशन में वे “मिस ब्यूटीफुल स्माइल” भी चुनी गईं थीं। वे मिस यूनिवर्स 1999 के लिए भारत की प्रतिनिधि थीं।
गुल पनाग ने खुद को सिल्वर स्क्रीन तक ही सीमित नहीं रखा। वे टीवी और प्रिंट मीडिया में कई बड़े ब्रांड्स के ऐड में काम करती रहीं। उनकी साफ-सुथरी और सेल्फ कॉन्फीडेंस वाली इमेज के चलते ब्रांड्स ने उन पर भरोसा जताया। आमिर खान के साथ टाटा स्काई, साल 2009 में गुल को विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के दौरान “ट्विटर फेस” चुना गया, इसके बाद तो वे सोशल मीडिया की फेवरेट बन गईं।
गुल पनाग ने ग्लैमर वर्ल्ड से हटकर ग्राउंड लेवल पर भी काम किया है। वे एक सोशल वर्कर भी हैं। गुल कर्नल शमशेर सिंह फाउंडेशन ऑपरेट करती हैं, जो gender equality, एजुकेशन और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर काम करती हैं। वे एक समय इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में भी शामिल रही थीं।
महिलाओं की सेफ्टी पर भी गुल पनाग खुलकर सवाल उठा चुकी हैं। गुल के मुताबिक पुरुषों की सोच और व्यवहार में बदलाव की तत्काल जरूरत है। उनका यह बयान सिर्फ हवाबाजी नहीं था, बल्कि महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए एक सख्त और मजबूत संदेश भी था।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गुल पनाग ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव में उम्मीदवार थीं। उन्होंने बिना किसी राजनीतिक विरासत के चुनाव में उतरकर मुद्दों पर आधारित राजनीति करने की कोशिश की। हालांकि वो यहां कामयाब नहीं हो सकी।
गुल पनाग मैराथन रनर, बाइकर और सर्टिफाइड पायलट हैं, ये तमाम क्वालिटी उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग खड़ा करती हैं। वे विदेश में रेसिंग ट्रैक पर महिंद्रा रेसिंग की इलेक्ट्रिक बाइक के साथ कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।
गुल पनाग हेल्थ स्टार्टअप ‘मोबीफिट’ की को फाउंडर हैं। इसके अलावा वह टिटार लॉज प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं, जो डिजिटल और फिल्म कंटेंट क्रिएटर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

