Hema Malini Net Worth: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने मुंबई में 12 करोड़ के 2 फ्लैट बेचकर 73.83 लाख की नई MG M9 कार खरीदी है। हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 123.6 करोड़ है और वो रियल एस्टेट व बिजनेस से करोड़ों की कमाती करती हैं।

Hema Malini Net Worth And Luxury Lifestyle: ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अपने दो फ्लैट बेचने के बाद एक चमचमाती कार खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा ने 12 करोड़ों में 2 फ्लैट बेचे हैं और फिर MG की M9 खरीदी है, जिसकी कीमत 73.83 लाख रुपए बताई जा रही है। इस वजह से हेमा मालिनी काफी चर्चा में आ गई हैं। वो काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। ऐसे में आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

हेमा मालिनी एक्टिंग नहीं बल्कि इससे करती हैं करोड़ों की कमाई

हेमा मालिनी ने साल 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करते समय दाखिल किए गए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 123.6 करोड़ रुपए बताई थी। इसमें उनकी टोटल संपत्ति 122.19 करोड़ रुपये है, जबकि उन पर 1.42 करोड़ रुपए की देनदारियां भी हैं। हेमा मालिनी भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो एड्स, बिजनेस और किरायों से मोटी कमाई करती हैं। हेमा के पास अलग-अलग शहर में कई प्रॉपर्टी हैं, जैसे, चेन्नई, मुंबई, पुणे, वृंदावन, जयपुर आदि। हेमा को गाड़ियों काभी खूब शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज, ऑडी क्यू5, अल-काजर, मारुति ईको आदि कारें हैं।

ये भी पढ़ें..

नंगे पांव गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद

हेमा मालिनी का वर्कफ्रंट

हेमा मालिनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हेमा मालिनी फिलहाल राजनीति में एक्टिव हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'शिमला मिर्च' में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी। आपको बता दें हेमा एक्ट्रेस, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं। वहीं हेमा ने अपने राजनीति में करियर 2003 में शुरू किया था। 2003 से 2009 तक, राज्यसभा में एक सांसद के रूप में काम किया। इसके बाद साल 2010 में, उन्हें भाजपा का महासचिव बनाया गया। फिर हेमा 2014 के लोकसभा चुनाव लड़ी और जीतीं। इसके बाद वो 2019 में दूसरी बार भी जीत गईं और फिर 2024 में हुए चुनाव में भी उन्होंने मथुरा से जीत हासिल की है ।