हिंदुस्तानी भाऊ ने पैपराजी पर जया बच्चन के कमेंट की निंदा की है। जया के कमेंट के जवाब में भाऊ ने कहा कि वह खुद 150 रुपए की साड़ी पहनती हैं। उन्होंने पैपराजी से उनका अपमान करने वालों को कवरेज न देने का आग्रह किया।

'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी विकास जयराम फाटक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में पैपराजी के खिलाफ उनकी कंट्रोवर्शियल कमेंट को लेकर एक्ट्रेस जया बच्चन को खरी खोटी सुनाई है। दरअसल कुछ दिन पहले जया ने पैपराजी का अपमान करते हुए कहा था कि वो ड्रेनपाइप-टाइट, गंदे पैंट पहनते हैं। ऐसे में मुंबई में एक इवेंट में, भाऊ ने जया की आलोचना करते हुए दावा किया कि वो खुद 150 रुपए की साड़ी पहनती हैं। इसके साथ ही उन्होंने 'जया प्रदा' कहकर उनका मजाक भी उड़ाया।

हिंदुस्तानी भाऊ का फूटा जया बच्चन पर गुस्सा

हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, 'क्या नाम है उसका? अमिताभ बच्चन की पत्नी का? जया प्रदा? जया बच्चन, वो खुद चोर बाजार से 150 रुपए की साड़ी पहनती है और फिर इन लोगों को 'गरीब' बोलती है, कि कैसे गंदे कपड़े पहन कर आते हैं। अरे, ऐसे लोगों के पीछे जाते ही क्यों हो जहां आपको इज्जत ही नहीं मिलती? इनको इनकी औकात तब पता चलेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे। आपकी वजह से ही ये लोग दिख रहे हैं, वरना इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता।' इसके बाद भाऊ ने पैपराजी से भी आग्रह किया कि वो उनका अनादर करने वालों का पीछा करना बंद करें। उन्होंने आगे कहा, ‘जहां आपको इज्जत नहीं मिलती, मैं आप सब से हाथ जोड़ कर कहता हूं, हम लोग जो बने हैं, वो आपकी वजह से बने हैं। और अगर हम ही आपकी इज्जत नहीं करेंगे ना, तो आप लोगों को सोचना बहुत जरूरी है... कि आखिर जाते क्यों हो?’

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

अल्लू अर्जुन के हाथ लगी 1000 करोड़ की माइथोलॉजिकल फिल्म, इस रोल में आएंगे नजर

'इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता...', हिंदुस्तानी भाऊ का क्यों फूटा जया बच्चन पर गुस्सा?

जया बच्चन ने पैपराजी को सुनाई थी खरी खोटी

मुंबई में 'वी द वुमन' इवेंट में बरखा दत्त से बात करते हुए जया ने कहा था, 'ये जो बाहर नाली के पाइप को कसकर गंदे-गंदे कपड़े पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर आते हैं। इन्हें लगता है कि मोबाइल होने से ये आपकी तस्वीर खींच सकते हैं और जो चाहें कह सकते हैं और ये किस तरह के कमेंट्स करते हैं। ये किस तरह के लोग हैं? कहां से आते हैं, किस तरह की पढ़ाई है, क्या बैकग्राउंड है?' इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा जया पर फूट पड़ा। फिलहाल, जया बच्चन ने इस आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

View post on Instagram