- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5 Day 7 Record: 2025 में हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी हाउसफुल 5
Housefull 5 Day 7 Record: 2025 में हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 दिन में कमाई का बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। अब यह 2025 में पहले हफ्ते अब तक की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

हाउसफुल 5 ने 7वें दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 6 जून को रिलीज हुई 'हाउसफुल 5' ने 7वें दिन यानी गुरुवार (12 जून) को तकरीबन 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
'हाउसफुल 5' ने पहले हफ्ते में कितनी कमाई की?
7वें दिन का कलेक्शन सामने आने के बाद 'हाउसफुल 5' का पहले हफ्ते का कुल आंकड़ा लगभग 133.08 करोड़ रुपए पहुंच गया है। अब यह फिल्म 2025 में अब तक की पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है।
2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन-सी?
2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में 'छावा' नं. 1 पर है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग वीक में 225.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फ़िल्में
2025 में पहले हफ्ते में सबसे कमाऊ फ़िल्में बनने वालों में नं. 1 पर 'छावा' और नं. 2 पर 'हाउसफुल 5' हैं, जिनका कलेक्शन हम आपको ऊपर बता चुके हैं। नं. 3 पर ',अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', नं. 4 पर अजय देवगन स्टारर 'रेड 2 और नं. 5 पर सलमान खान स्टार 'सिकंदर' है, जिनकी पहले हफ्ते की कमाई क्रमशः 99.70 करोड़ रुपए, 98.89 करोड़ रुपए और 88.50 करोड़ रुपए रही थी।
'हाउसफुल 5' में कौन-कौन स्टार?
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चंकी पांडे, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, निकितन धीर, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा अहम् रोल में हैं। बॉबी देओल ने इस फिल्म में कैमियो किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

