- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Housefull 5 का 2025 की बस 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी, No. 1 बनने कमाने होंगे और 460 CR+
Housefull 5 का 2025 की बस 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी, No. 1 बनने कमाने होंगे और 460 CR+
कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' 7 दिन में ही 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने 7 दिन में लगभग 133.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का अब सिर्फ इस साल की 2 हिंदी फिल्मों को पछाड़ना बाकी है।

'हाउसफुल 5' बन सकती है 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म
'हाउसफुल 5' की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि यह दूसरे हफ्ते के कलेक्शन के साथ 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन सकती है। हालांकि, इसका नं. 1 बनना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
2025 की दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म कौन-सी है ?
अभी तक अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म है। राजकुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म ने 174.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म कौन-सी है?
2025 की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म 'छावा' है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600.10 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर 'हाउसफुल 5' को नं. 1 बनना है तो अभी इसे 460 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी, जो कि इसके लिए नामुमकिन है।
'हाउसफुल 5' ने टॉप 5 में किस-किस फिल्म को पछाड़ा?
अगर 2025 की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में तीसरे और चौथे नंबर वाली मूवीज की बात करें तो ये अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स' और सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' हैं। इन दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 131.44 करोड़ रुपए और 103.45 करोड़ रुपए रही थी।
'हाउसफुल 5' का बजट कितना है?
साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'हाउसफुल 5 का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए में हुआ है। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं।