War 2 Day 9 Collection Day 9: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का जलवा धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। इसी बीच फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन का आंकड़े सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। बता दें कि मूवी की अभी तक की कमाई 208.25 करोड़ है। 

War 2 Box Office Collection Day 9: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवी वॉर 2 ने रिलीज के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई कर कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। हालांकि, अब इसकी कमाई में धीर-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवणी की फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो इसने 4 करोड़ का बिजनेस किया है।

वॉर 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 57.85 करोड़ का तगड़ा बिजनेस किया। फिर इसकी कमाई में गिरावट शुरू हो गई। तीसरे दिन इसने 33.25 करोड़ की कमाई की तो चौथे दिन यानी पहले रविवार को वॉर 2 ने 32.65 करोड़ का बिजनेस किया। पहले सोमवार मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसने 8.75 करोड़ की कमाई की। छठे और सातवें दिन इसकी कमाई 9 और 5.75 करोड़ रही। आठवें दिन इसने 5 करोड़ कमाए। 9वें दिन इसका कलेक्शन गिरकर 4 करोड़ पर आ गया। इसने पहले वीकेंड 204.25 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 208.25 करोड़ कमा लिए है।

ये भी पढ़ें... वाणी कपूर की बदकिसमती, हर फिल्म फ्लॉप+डिजास्टर, 2 हुई हिट पर नहीं मिला क्रेडिट

यशराज की स्पाई यूनिवर्स की इन 3 फिल्मों से पीछे वॉर 2

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवीज की बात करें तो ऋतिक रोशन की वॉर 2 अभी भी 3 फिल्मों से पीछे चल रही है। बता दें कि फिल्म पठान, वॉर और टाइगर 3 से कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है। 9 दिन में शाहरुख खान की पठान ने 364.15 करोड़, ऋतिक रोशन की वॉर ने 238.35 करोड़ और सलमान खान की टाइगर 3 ने 220.25 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: लिविंग रूम से पूल एरिया तक, ऐसा है बिग बॉस का घर-देखें 10 Inside Photos

ऋतिक रोशन की वॉर 2 का बजट

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का बजट 400 करोड़ है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, आशुतोष राणा लीड रोल में है। वहीं, इसमें बॉबी देओल और शरवरी वाघ कैमियो में रोल में नजर आई। फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। ये यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।