Film War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज का हर कोई बेताबी से इंतजार कर रहा है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आया है।
Hrithik Roshan-Jr NTR War 2 Update: यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 का क्रेज बहुत ज्यादा देखने मिल रहा है। 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच क्या रिश्ता होगा, ये जानकारी सामने आई है। बता दें कि ये एक एक्शन-थ्रिलर मूवी है।
क्या होगा वॉर 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का रिलेशन?
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 से जुड़े हर दिन नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं। इसी बीच टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फिल्म में ऋतिक-एनटीआर सौतेले भाई का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म निर्माताओं या प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। मूवी का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वैसे, आपको बता दें कि साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की ये बॉलीवुड डेब्यू मूवी है। उनके फैन्स में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देख देखने को मिल रहा है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... रजनीकांत की 6 जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्में, कुली देखने से पहले OTT पर लें मजा
वॉर 2 के जनाबे आली गाने ने मचाई धूम
वॉर 2 के मेकर्स ने फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए हाल ही में जनाबे आली गाने का टीजर रिलीज किया था। गाने में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले थे। हालांकि, पूरा गाना देखने के लिए दर्शकों को 14 अगस्त को इंतजार करना होगा। पूरा गाना सिनेमाघरों में ही देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें... War 2 बनी यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे ज्यादा रनटाइम वाली मूवी, जानें बाकियों का हाल
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवीज
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की ये छठी फिल्म है। इसके पहले आई फिल्म पठान, वॉर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस शानदार परफॉर्म किया था। इसमें भी शाहरुख खान की पठान ने सबसे ज्यादा 1050.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि फिल्म का बजट 250 करोड़ ही थी। मेकर्स को फिल्म वॉर 2 से काफी उम्मीदें हैं। ये मूवी 2019 में आई वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ-वाणी कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने रिलीज के साथ खूब गदर किया था।
