सार

ऋतिक रोशन ने 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने पर अपनी तैयारी के नोट्स शेयर किए। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें ये शेयर करने में शर्म आती थी, लेकिन अब वे इसे हैंडल कर सकते हैं। फिल्म की तैयारी और उनके अब तक के सफर पर ऋतिक ने खुलकर बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' की रिलीज को 25 साल हो गए हैं। यह फिल्म 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई थी और इसने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म की 25वीं रिलीज एनिवर्सरी में ऋतिक रोशन ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म की तैयारी कैसे की थी। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तैयारी के लिए बनाए नोट्स की तस्वीरें शेयर की हैं। ऋतिक की मानें तो उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए ये नोट्स 27 साल पहले तैयार किए। उनकी मानें तो अभी तक उन्होंने ये नोट्स शर्मिंदगी के डर से शेयर नहीं किए थे, लेकिन अब जबकि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने 25 साल पूरे कर लिए हैं तो वे इसे हैंडल कर सकते हैं।

ऋतिक रोशन ने 27 साल पहले बनाए थे ये नोट

ऋतिक रोशन ने नोट्स शेयर करते हए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मेरे 27 साल पुराने नोट्स। एक एक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए तैयार किए थे। मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था। अब भी होता हूं, जब कोई फिल्म शुरू करता हूं। इन्हें शेयर करते हुए मुझे शर्म आएगी, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे हैंडल कर सकता हूं।" ऋतिक ने आगे लिखा है, "तब से अब तक, क्या बदला? मैं इन पेपर्स को देखता हूं और महसूस करता हूं कि कुछ भी नहीं। अच्छी बातें? बुरी बातें? सब वैसा ही है। सिर्फ प्रोसेस बची है।"

 

View post on Instagram
 

 

यह भी पढ़ें : जेलर 2 में रजनीकांत की जबरदस्त वापसी, ताबड़तोड़ एक्शन से हिलाएंगे बॉक्स ओफिस

ऋतिक रोशन ने लिखा- बहुत कुछ करना बाकी है

ऋतिक लिखते हैं, "बहुत कुछ है, जिसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए। बहुत कुछ है, जिसके लिए आभारी होना चाहिए। बहुत कुछ है, जो करना बाकी है।'कहो ना प्यार है' के 25 साल हो गए हैं और मैं बस अपनी रफ बुक के इन स्क्रिबल्स को सेलिब्रेट करना चाहता हूं। सिर्फ एक चीज़, जिससे मुझे राहत मिली है, वह है लचीलेपन का सबूत। पहले पेज के नीचे लिखा है, 'एक दिन'। ऐसा कोई दिन नहीं आया, कभी नहीं आया और हो सकता है कि आया हो, लेकिन मैं इसे मिस कर गया, क्योंकि मैं तैयारी में था।"

यह भी पढ़ें : वो एक नाम जिस पर धड़ाधड़ बनी 10 फ़िल्में, लेकिन HIT बस इतनी हो पाईं!

ऋतिक रोशन की 'कहो ना प्यार है' के बारे में

'कहो ना प्यार है' का निर्देशन राकेश रोशन किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा अमीषा पटेल की भी मुख्य भूमिका थी। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को 10 जनवरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।