सार

पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में नज़र आए ऋतिक रोशन की ताजा तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके चाहने वाले उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। हालांकि, ऋतिक ने अपनी पोस्ट में इसके पीछे की वजह भी बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैन्स परेशान हो सकते हैं। इस तस्वीर में सुपरस्टार की कमर पर बैल्ट बंधा हुआ है और उनको बैसाखियों के सहारे देखा जा सकता है। उन्होंने तस्वीर के साथ लंबी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है और बताया है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है? उन्होंने तस्वीर के कैप्शन की शुरुआत में लिखा है, "गुड आफ्टरनून। आपमें से कितने लोगों को कभी बैसाखी या व्हीलचेयर की जरूरत पड़ी है? और इससे आपको कैसा महसूस हुआ है।"

ऋतिक रोशन ने शेयर किया दादाजी का अनुभव

ऋतिक रोशन ने आगे लिखा है, "मुझे याद है कि मेरे दादाजी ने एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठने इनकार कर दिया था। क्योंकि यह खुद की स्ट्रॉन्ग इमेज से मेल नहीं खाता था। मुझे याद है कि "मैंने कहा था कि डेडा यह सिर्फ एक चोट है और इसका उम्र से कोई लेना-देना नहीं है। यह इंजरी को ठीक होने में मदद करेगा और ज्यादा डैमेज नहीं करेगा।" यह देखकर मुझे दुःख हुआ कि अंदर की शर्मिंदगी और डर छुपाने के लिए उन्हें कितना मजबूत होने की जरूरत थी। मैं इसका मतलब नहीं समझ सका। इसने मुझे असहाय महसूस कराया। मैंने तर्क दिया कि उम्र की बात नहीं है। उस चोट के लिए व्हीलचेयर की जरूरत है, ना कि बुढ़ापे के लिए। उन्होंने इनकार कर दिया और अजनबियों (जिन्हें वाकई कोई परवाह नहीं थी) के लिए स्ट्रॉन्ग इमेज का दिखावा करते रहे। इससे उनका दर्द बढ़ा और ठीक होने में देरी हुई।"

 

View post on Instagram
 

 

ऋतिक रोशन ने बताया योद्धा का गुण

ऋतिक ने आगे अपने ग्रैंडफादर के विचारों का सम्मान किया और का की यह एक योद्धा का गुण होता है। हालांकि, उन्होंने आगे लिखा है, "लेकिन अगर आप कहते हैं कि योद्धा को बैसाखी की जरूरत नहीं होती और मेडिकली इसकी जरूरत पड़ने पर वे इस भ्रम को बरकरार रखने के लिए इससे लेने से इनकार कर देते हैं तो यह मूर्खता की पराकाष्ठा है।"

ऋतिक रोशन ने समझाया असली ताकत क्या है?

ऋतिक रोशन आगे लिखते हैं, "मेरा मानना है कि सच्ची ताकत आराम, संयम और पूरी तरह जागरूक होना है। ना बैसाखी, ना व्हीलचेयर, ना इनएबिलिटी या वल्नरेबिलिटी और जाहिरतौर पर बैठने की कोई भी स्थिति अंदर के उस जायंट की इमेज को बदल या कम नहीं कर सकती, जो आपके अंदर है। सभी मुश्किलात के बावजूद हमेशा मशीन गन लेकर 'भाड़ में जाओ' कहने वाला रैम्बो बने रहना ही ताकत नहीं है। निश्चित ही यह जरूरी है। कभी-कभी। और यह वह तरीका है, जिसकी हम सभी उम्मीद करते हैं। मैं भी।" ऋतिक ने अपनी पोस्ट में अंत में अपनी बैसाखी के पीछे की वजह बताई है। उनके मुताबिक़, कल (मंगलवार) उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था और वे उठने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इसकी वजह से उन्हें बैसाखियों का सहारा लेना पड़ा।

पिछली बार फाइटर में दिखे थे ऋतिक रोशन

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में नज़र आए, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 334 करोड़ रुपए कमा चुकी है। उनकी आने वाली फिल्मों में 'वॉर 2' और 'कृष 4' शामिल हैं।

और पढ़ें…

'Jai Hanuman' में हनुमान बनेंगे रॉकिंग स्टार यश? सामने आई इस खबर की सच्चाई

उम्र 24 साल, रील बनाकर बनी करोड़पति, खरीद लिया अक्षय कुमार का घर