सार
hrithik roshan stammering childhood struggle: दिग्गज फिल्म मेकर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। उन्होंने इस साल इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए हैं, एक्टर ने "कहो ना प्यार है" से डेब्यू किया था। उनका फिजिक परफेक्ट है, एक्टिव, डांस में उनका कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि एक्टर का बचपन इतना नॉर्मल नहीं था, उन्हें अपने हकलाने की वजह से काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। उनके पिता राकेश रोशन ने हाल ही में कहा था, 'बहुत पढ़े-लिखे और इंटेलीजेंट हैं', लेकिन हकलाने की वजह से वे हमेशा डिप्रेशन में रहते थे।
ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में किया बंद
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने अपने बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन की हकलाने की प्राब्लम के बारे में बात की है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि एक इवेंट में ऋतिक रोशन ने पार्टीसिपेट किया था, लेकिन वे "थैंक्स दुबई" नहीं कह पाए थे। राकेश ने यह भी बताया कि ऋतिक ने अपने हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था।
ऋतिक की हकलाहट पर राकेश रोशन ने किया खुलासा
ऋतिक के हकलाने के बारे में बात करते हुए राकेश ने कहा, "मुझे बहुत बुरा लगता था। वह बहुत सारी बातें कहना चाहता था। वह हॉयर क्वालिफाइड होने के साथ इंटेलीजेंट है। लेकिन हकलाहट की वजह से वह खुद को रोक लेता था। राकेश ने बताया कि एक बार वह दुबई में था, और वह बस इतना कहना चाहता था कि दुबई, शुक्रिया। और वह डी शब्द पर अटक जाता था..."।
ऋतिक ने एक बार खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था
"राकेश रोशन ने बताया कि ऋतिक ने एक बार खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। उसने वहां बैठकर दुबई को शुक्रिया कहने के लिए वो दो सेंटेस याद कर लिए थे। रोशन ने आगे कहा कि मुझे इसलिए बुरा लगता था कि वो इतना टेलेंटेड है, लेकिन कुछ उसे रोक रहा था। उसने इस पर बहुत मेहनत की। वो सुबह उठता और एक घंटे तक अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में जोर-जोर से अखबार पढ़ता थे। हालांकि बीते 15 सालों से उसके हकलाने का आदत में सुधार आया है।