सार
ऋतिक रोशन ने 'सुपर 30' में बिहारी लड़के का रोल निभाने के लिए गालियों की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने भाषा और लहजे में ढलने के लिए यह कदम उठाया, हालांकि उन्हें कभी-कभी इससे शर्मिंदगी भी हुई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर ऋतिक रोशन की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। वो हर कैरेक्टर में ढलने के लिए काफी मेहनत करते हैं। ऐसा ही उन्होंने विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग के दौरान किया था। इस फिल्म में ऋतिक ने बिहारी लड़के का रोल किया था। इस वजह से उन्होंने वहां की स्थानीय भाषा तक सीखी थी।
ऋतिक रोशन ने इस वजह से ली थी गालियों की ट्रेनिंग
फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने हर चीज की प्रैक्टिस की थी। वहीं कम लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म के लिए ऋतिक ने गालियों की भी ट्रेनिंग की थी और जमकर प्रैक्टिस की थी। इस बारे में बात करते हुए ऋतिक ने कहा था, 'बिहारी लड़के के रोल में ढलने के लिए मैंने फिल्म के लिए गालियां तक सीखी थी, ताकि मैं उस एक्सेंट तक को पकड़ सकूं। हालांकि, ऐसे बात करना मेरे लिए कई बार शर्मिंदगी भरा हो जाता था, लेकिन मुझे उसे लहजे में रहना था। इसलिए मैंने ऐसा किया था।'
ऋतिक रोशन ऐसे बने सुपरस्टार
ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता राकेश रोशन जानें मानें फिल्म डायरेक्टर थे। ऋतिक ने बचपन में खूब स्ट्रगल किया था। जब वो पैदा हुए थे तो उनके पापा राकेश रोशन एक स्ट्रगलिंग डायरेक्टर और हीरो थे। इसके बाद 1987 में आई फिल्म 'खुदगर्ज' से राकेश रोशन का करियर फिर चल पड़ा। इसके बाद ऋतिक का रुझान भी फिल्मों की तरफ आया और उन्होंने इसमें अपना करियर शुरु करने का सोचा। इसके बाद पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋतिक ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत की। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 347 करोड़ रुपए की कमाई कर के ऋतिक को सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद ऋतिक ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म 'कोई मिल गया', 'धूम 2', 'मिशन कश्मीर', जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
और पढ़ें..
PHOTOS: हनीमून पर निकलीं TV की संस्कारी बहू, इस अंदाज में बिखेरा जलवा