सार

Krrish 4 Upcoming Movie: कृष 4 के बजट को लेकर प्रोड्यूसर परेशान! फिल्म की शूटिंग 2026 तक टलने की आशंका। ऋतिक और राकेश रोशन अब खुद स्टूडियोज से बात करेंगे।

Hrithik Roshan Movie Krrish 4 Latest Update: ‘कृष 4’  ऋतिक रोशन की मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन इसके फ्लोर पर आने से पहले इसमें ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों के इंतज़ार को और लंबा करते जा रहे हैं। यह फिल्म इसी साल फ्लोर पर आने वाली थी। लेकिन अब ऐसा कुछ हुआ है कि प्रोड्यूसर के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने कथिततौर पर इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है। दावा किया जा रहा है कि फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग को 2026 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

ऋतिक रोशन की कृष 4 में फंसा पेंच!

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का बजट लगभग 700 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है। कोई भी स्टूडियो इस फिल्म पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने को तैयार नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक़, सूत्रों ने बताया, "ऋतिक रोशन ने अपने दोस्त सिद्धार्थ आनंद को 'कृष 4' के स्टूडियो सिलेक्ट करने का काम सौंपा था, जो खुद भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे।" भारत के बड़े स्टूडियोज फिल्म पर 700 करोड़ रुपए खर्च करने में झिझक रहे थे। सूत्र कहते हैं, "मार्वल एरा के बाद स्टूडियोज इतनी भारी भरकम बजट में ‘कृष’ को लेकर आश्वस्त नहीं थे। क्योंकि 'कृष 3' को रिलीज हुए एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।"

सिद्धार्थ आनंद ने छोड़ी 'कृष 4'!

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सिद्धार्थ आनंद और उनकी प्रोडक्शन कंपनी Marflix ने 'कृष 4' से हाथ खींच लिए हैं। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा है, "ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने बंद कमरे में मीटिंग की और तय किया कि अब वे देश भर के स्टूडियोज से खुद बात करेंगे और उन्हें आकर्षक डील देंगे। 'कृष 4' को अब फिल्मक्राफ्ट (राकेश रोशन और ऋतिक रोशन का प्रोडक्शन हाउस) के बैनर तले देश के एक अन्य लीडिंग प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगा। जबकि Marflix 'कृष' के अलावा दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेगा।"

'कृष 4' के डायरेक्टर भी फिल्म से बाहर

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि 'कृष 4' को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करने वाले थे, जिन्हें सिद्धार्थ आनंद ने हायर किया था। अब चूंकि सिद्धार्थ ही फिल्म से अलग हो गए हैं तो करण भी इस फिल्म से दूरी बनाएंगे। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, "अब एक नई टीम फिल्म से जुड़ेगी, जो पहले बजट पर फिर से काम करेगी। इसके बाद इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाया जाएगा। एक बार जब ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' रिलीज हो जाएगी और अगर इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया तो 'कृष 4' के लिए रास्ता कुछ आसान हो जाएगा।"