सार

IIFA 2025 का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। समारोह के पहले दिन डिजिटल अवॉर्ड्स बांटे गए। पंचायत 3 ने कई अवॉर्ड जीते, जितेंद्र कुमार और कृति सेनन बने बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस। 

IIFA Digital Awards 2025: पिंक सिटी यानी जयपुर में IIFA 2025 का आयोजन किया जा रहा है। तकरीबन पूरा बॉलीवुड जयपुर में उमड़ पड़ा है। अवॉर्ड समारोह के पहले दिन यानी शनिवार को डिजिटल अवॉर्ड्स बाटे गए। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी और कलाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले स्टार्स को अवॉर्ड दिया गया। आईफा के इस खास सेगमेंट को शोभा डिजिटल रियल्टी अवॉर्ड्स नाम दिया गया। जहां वेब सीरीज पंचायत 3 में सचिव जी का रोल करने वाले जितेंद्र कुमार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो ओटीटी पर स्ट्रीम फिल्म दो पत्ती के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए, देखते है पूरी विनर लिस्ट...

 

View post on Instagram
 

 

IIFA Digital Awards विनर लिस्ट

IIFA 2025 के डिजिटल अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अमेजन प्राइम की हिट वेब सीरीज पंचायत 3 चर्चा में रही। जितेंद्र कुमार, फैसल मलिक और दीपक कुमार मिश्रा को शानदार परफॉर्मेंस और डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड्स मिले। वहीं, कृति सेनन-विक्रांत मैसी को बेस्ट लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड्स दिए गए।

ओटीटी टॉप विनर्स लिस्ट

बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज)- दीपक कुमार मिश्रा (पंचायत 3)

बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) सीरीज-जितेंद्र कुमार (पंचायत 3)

बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) सीरीज- श्रेया चौधरी (बैंडिश बंडित 2)

बेस्ट सीरीज- पंचायत 3

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) सीरीज-फैसल मलिक (पंचायत 3)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल) सीरीज- संजीदा शेख (हीरामंडी)

बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड सीरीज-फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज-यो यो हनी सिंह फेमस

बेस्ट ओरिजिनल सीरीज-कोटा फैक्ट्री सीजन 3

बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म)- इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

बेस्ट लीडिंग रोल (मेल) फिल्म- विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

बेस्ट लीडिंग रोल (फीमेल) फिल्म- कृति सेनन (दो पत्ती)

बेस्ट फिल्म- अमर सिंह चमकीला

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) फिल्म- दीपक डोबरियाल

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)फिल्म- अनुप्रिया गोयंका (बर्लिन)

 

View post on Instagram
 

 

रविवार को क्या होगा IIFA 2025 में खास

रविवार 9 मार्च को IIFA 2025 में धमाका होने वाला है। इसके साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड्स भी बाटे जाएंगे। इस साल इवेंट को कार्तिक आर्यन और करन जौहर होस्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित, नुरसत भरूचा, निमरत कौर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स जयपुर में मौजूद हैं। इन सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस से रविवार शाम को देखने मिलेगी।