डायरेक्टर श्रीराम रााघवन की अपकमिंग फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। फिल्म के ट्रेलर के साथ बताया गया है कि इसकी न्यू रिलीज रिलीज डेट क्या है। फिल्म 2026 में आएगी।

वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस के मेकर्स ने इसका फाइनल ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया। सामने आया ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक 21 साल के फौजी का देश के प्रति जोश और जज्बा दिखाया गया है। इस फौजी का किरदार फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा निभा रहे है। वहीं, ये धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। ट्रेलर को मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- अंतिम ट्रेलर आ गया है। इस नए साल में, खुद को साहस का उपहार दें। परम वीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के नायक सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी देखें, जो महज 21 साल की उम्र में अमर हो गए। ट्रेलर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

कैसा है 2 मिनट 11 सेकंड का फिल्म इक्कीस का ट्रेलर

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस का फाइनल सबके सामने है और सोशल मीडिया पर इसे पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत की आवाज से होती है। वो कहते हैं- उस धुएं और बारूद की बू आज भी याद है मुझे। हम तारीख बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी तकदीर ही बदल दी। इसके बाद ट्रेलर में वॉर के जबरदस्त सीन्स, गोलियां और बम के धमाकों की आवाजें सुनने और देखने को मिलती हैं। सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में अगस्त्य नंदा सेना की वर्दी में खूब जच रहे हैं। युद्ध के मैदान में उनका जोश और जज्बा देखने लायक है। अगस्त्य अपने किरदार में बहुत ही शानदार लग रहे हैं। ट्रेलर में धर्मेंद्र भी नजर आ रहे हैं, जिनका 24 नंवबर को निधन हो गया था। उन्हें देखकर कई फैन्स इमोशनल हो गए हैं। फिल्म में वे अगस्त्य नंदा के पिता को रोल कर रहे हैं। ट्रेलर में उनकी 2-3 जगह झलक देखने को मिल रही है। कहीं वे उदास तो एक जगह डांस भी करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट जैसे जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर भी दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर के आखिर में राजेश खन्ना की फिल्म अंदाज का गाना- जिंदगी एक सफर है सुनाना... सुनने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें... पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं ले पा रहीं ईशा देओल?

YouTube video player

कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस

प्रोड्यूसर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इक्कीस अब 1 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि पहले ये फिल्म इसी महीने की 25 तारीख रिलीज हो रही थी। ये फिल्म भारत के दूसरे लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें... क्या होगा आमिर खान की 3 Idiots के सीक्वल का नाम, एक जबरदस्त ट्विस्ट का भी खुलासा