- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स, 2 नए चेहरों ने सबको दी पटखनी-Top 10 में SRK-सलमान नहीं
2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स, 2 नए चेहरों ने सबको दी पटखनी-Top 10 में SRK-सलमान नहीं
आईएमडीबी ने 2025 के सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इसमें टॉप 10 में जिनके नाम शामिल उन्हें देखकर किसी का भी माथा चकरा सकता है। आपको बता दें कि लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर फिल्म सैयार के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं।

सबसे पॉपुलर स्टार्स अहान पांडे- अनीत पड्डा
आईएमडीबी द्वारा 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की जो लिस्ट जारी की है, उसमें टॉप पर फिल्म सैयारा के लीड स्टार्स हैं। पहले नंबर पर अहान पांडे और दूसरे नंबर पर अनीत पड्डा हैं।
आमीर खान
आमीर खान भी आईएमडीबी द्वारा जारी 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। वे तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि इस साल आई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर ने अच्छा परफॉर्म किया।
ये भी पढ़ें... 2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह
ईशान खट्टर
आईएमडीबी द्वारा 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की जारी लिस्ट में ईशान खट्टर चौथे नंबर पर हैं। इस साल आई उनकी फिल्म होमबाउंड काफी पसंद की गई।
लक्ष्य लालवानी
लक्ष्य लालवानी का नाम भी आईएमडीबी द्वारा जारी 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में है। इस लिस्ट में वे पांचवें नंबर पर हैं। इस साल वे वेब सीरीज वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए।
रश्मिका मंदाना
आईएमडीबी द्वारा जारी मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में रश्मिका मंदाना छठे नंबर पर है। बता दें कि इस साल आई उनकी फिल्में छावा और थामा काफी पसंद की गई।
कल्याणी प्रियदर्शन
साउथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन भी आईएमडीबी द्वारा जारी 2025 के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में हैं। वे लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। इस साल आई उनकी फिल्म लोका चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया।
तृप्ति डिमरी
आईएमडीबी द्वारा जारी मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में तृप्ति डिमरी का नाम भी है। वे लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं। बता दें कि इस साल वे फिल्म धड़क 2 में नजर आईं थीं।
रुक्मिणी वसंत-ऋषभ शेट्टी
आईएमडीबी के मोस्ट पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में रुक्मिणी वसंत और ऋषभ शेट्टी का नाम भी है। रुक्मिणी 9वें नंबर पर और ऋषभ 10वें नंबर पर हैं। दोनों की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी।
ये भी पढ़ें... 2025 में 10 Stars रहे स्क्रीन से गायब, नहीं आई एक भी फिल्म-5 मचाएंगे 2026 में तहलका