- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ क्लिक की तस्वीरें, किंग खान की काइंडनेस पर फिदा हुए फैंस
शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ क्लिक की तस्वीरें, किंग खान की काइंडनेस पर फिदा हुए फैंस
- FB
- TW
- Linkdin
एसिड अटैक सर्वाइवर्स से की मुलाकात
शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ ग्रुप फोटो क्लिक करवाईं, वह उनके साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे।
हैंडसम लुक में दिखे किंग खान
किंग खान ग्रे शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी बेहद खुश दिखाई दे रही थीं ।
मीर फाउंडेशन ने की पीड़िताओं की मदद
शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद की है। ये संस्था बेसहारा की साहयता के लिए काम करती है। वहीं शाहरुख के फैंस ने उनकी इस कांइंडनेस की जमकर तारीफ की है।
किंग खान ने उठाया था सर्जरी का खर्च
एसआरके और उनके मीर फाउंडेशन ने कई बर्न और एसिड अटैक सर्वाइवर्स का इलाज करवाया है। सर्जरी का पूरा खर्च किंग खान और उनकी संस्था ने उठाया है ।
केकेआर को चीयर करती हैं एसिड अटैक सर्वाइवर्स
शाहरुख खान की आईपीएल टीम को एसिड अटैक सर्वाइवर्स अपनी सपोर्ट देती हैं। वे अक्सर मैच में टीम को चीयर करते देखी जाती हैं।
एसिड अटैक घटनाएं खत्म होने की कर चुके हैं वकालत
शाहरुख खान एसिड अटैक की घटनाओं पर लगाम लगाने की वकालत कर चुके हैं। वे इस पर कई बार अपनी चिंता जता चुके हैं।
पिता के नाम पर मीर फाउंडेशन की स्थापना
मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक सोशल फाउंडेशन है जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करता है। हाल ही में इस फाउंडेशन ने दिल्ली हादसे की शिकार अंजलि सिंह की फैमिली की मदद की थी।
मीर फाउंडेशन ने की थी अंजलि सिंह की मदद
मीर फाउंडेशन के बयान में कहा गया था कि, "शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन अंजलि सिंह के परिवार की आर्थिक मदद की है। दिल्ली के कंझावला में हिट एंड रन में 20 साल की अंजलि की मौत हो गई थी । अंजलि की लाश कई किलोमीटर तक कार में फंसी रही थी। इस दौरान उसका शरीर कट फट गया था।
ये भी पढ़ें -
अल्लू अर्जुन की ये फिल्में रही ब्लॉक बस्टर, घर बैठे देख सकते हैं इस प्लेटफॉर्म पर