- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो सिंगर, जिसका आया शादीशुदा पर दिल, फिर उसी के पति के पास पहुंचा रिश्ता लेकर
वो सिंगर, जिसका आया शादीशुदा पर दिल, फिर उसी के पति के पास पहुंचा रिश्ता लेकर
गजल सम्राट जगजीत सिंह की 84वीं जयंती पर जानिए उनकी और चित्रा सिंह की दिलचस्प प्रेम कहानी। चित्रा की पहली शादी और जगजीत से मुलाकात कैसे प्यार में बदली?

Jagjit Singh Birth Anniversary: जानेमाने गजल गायक जगजीत सिंह की 84वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म राजस्थान के गंगानगर में हुआ था। उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद बड़े अफसर बनें लेकिन किस्मत उन्हें गायिकी की फील्ड में ले आई।
आपको बता दें कि जगजीत सिंह जितना अपनी गजलों को फेमस रहे उतनी ही दिलचस्प उनकी लव सटोरी भी है। दरअसल, उनकी पत्नी चित्रा सिंह की पहली शादी देबू प्रसाद दत्ता से हुई थी। मुंबई में जहां चित्रा रहती थीं उनके सामने वाले घर में एक गुजराती फैमिली रहती थी और जगजीत सिंह का वहां काफी आना जाना जाता।
बता दें कि चित्रा सिंह भी सिंगर थी। दोनों ही यानी जगजीत सिंह-चित्रा एक ही स्टूडियो में रिकॉर्ड करते थे। इस दौरान दोनों की जान पहचान हुई। धीरे-धीरे मिलने-मिलाने का सिलसिला शुरू हुआ।
जगजीत सिंह-चित्रा की रोज-रोज की मुलाकात देखते-देखते ही प्यार में बदल गई। इस दौरान चित्रा भी अपने पति से दूर होती गईं क्योंकि वो किसी और को पसंद करने लगा था।
जगजीत सिंह-चित्रा का प्यार परवान चढ़ने लगा और एक दिन वे चित्रा का हाथ मांगने उनके पति देबू के पास पहुंच गए। देबू ने भी उन्हें चित्रा से शादी करने इजाजत दे दी और तलाक लेकर खुद ने भी दूसरी शादी कर ली। जगजीत-चित्रा भी शादी के बंधन में बंध गए। शादी के कपल एक बेटे के पेरेंट भी बने।
जगजीत सिंह ने ये दौलत भी ले लो, होश वालों को खबर क्या, होठों से छू लो तुम, झुकी झुकी सी नजर, चिट्ठी न कोई संदेश सहित कई गजलों को अपनी आवाज दी। उन्होंने 150 से ज्यादा एल्बम बनाएं।
ये भी पढ़ें....
संजय दत्त की तीसरी शादी को 17 साल, ऐसे दिलनवाज शेख से मान्यता बनीं 3rd वाइफ
लड़खड़ाते हुए आमिर खान के बेटे की मूवी देखने आई सलमान की मां, ये CELEBS भी दिखे