सार

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर जैसे ही शाहरुख की टफ आवाज़ में, "बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।" गूंजा.. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वहीं इस डायलॉग को लेकर फैंस ने ट्विटर पर कई तरह के रिप्लाई दिए हैं ।

एंटरटनेमेंट डेस्क, JAWAN TRAILER OUT : शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की फिल्म 'जवान' का ट्रेल 31 अगस्त को रिलीज हो गया है । दुबई के बुर्ज खलीफा पर इस ट्रेलर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी । जैसे ही शाहरुख खान अपनी मैनेजर और मूवी के डायरेक्टर एटली के साथ दुबई पहुंचे किंग खान के फैंस एक्साइटेड हो गए ।  बता दें कि 31 अगस्त को दिन के 12 बजे बुर्ज खलीफा पर जवान का ट्रेलर आउट हुआ है । 


देखें जवान का ट्रेलर- 

YouTube video player

वहीं दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर जैसे ही शाहरुख की टफ आवाज़ में, "बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर"  ( bete ko hath lagane se pehle, baap se baat kar ) गूंजा.. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वहीं इस डायलॉग को लेकर फैंस ने ट्विटर पर कई तरह के रिप्लाई दिए हैं । एक शख्स ने लिखा- "हम जानते हैं कि ये डायलॉग किसके लिए कहा गया है।" यह पूर्व एनसीबी समीर वानखेड़े पर कसा गया तंज था ।

 

 

बता दें कि जवान की शूटिंग के दौरान ही शाहरुख के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स मामले में कथित संलिप्तता के लिए हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई थी । वहीं अब समीर वानखेडे पर किंग खान के बेटे को इस मामले में नहीं फंसाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं।

कुछ और ट्वीट्स में, फैंस ने ट्रेलर के बारे में डायरेक्टर करन जौहर के इमोशन को रिपीट करते हुए इसे 'सदी का ट्रेलर' कहा है ।

 

 

बीते दिन 30 अगस्त को शाहरुख खान, एटली, अनिरुद्ध रविचंदर, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रिया मणि राज ने चेन्नई के एक कॉलेज में जवान का ऑडियो लॉन्च किया था ।

जवान कीरिलीज़ 

जवान की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख खान के अपोजिट लीड रोल में हैं। विजय सेतुपति ने मुख्य विलेन का किरदार अदा किया है । जवान, 7 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी ।

ये भी पढ़ें-

शाहरुख खान ने ऐसे की तमिलनाडु के 3000 परिवार को मदद, देखें VIRAL वीडियो