सार

जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के टाइटल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे ऐसी फिल्म कभी नहीं देखेंगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

jaya bachchan controversial statement : जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं। वे कहीं भी किसी पर भी भड़क जाती हैं। लेकिन वे अपने फैमिली फ्रेंड के साथ भी ऐसा व्यवहार कर सकती हैं, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। यहां हम जया बच्चन के अक्षय कुमार की फिल्मों के टाइटल का मजाक उड़ाने की घटना के बारे में आपको बता रहे हैं। 

जया बच्चन ने उड़ाया अक्षय कुमार की फिल्मों का मजाक

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की साल 2017 की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के टाइटल पर लोगों ने रिएक्ट किया था। वहीं इसकी रिलीज के 8 साल बाद एक इंटरव्यू में, जब राज्यसभा सदस्य जया बच्चन से अक्षय की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेमकथा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद अचंभित करने वाला जवाब दिया है। एक वायरल वीडियो में, जया ने कहा कि वह ऐसे नाम वाली फिल्म कभी नहीं देखेंगी, उन्होंने तो इस हिट मूवी को फ्लॉप घोषित कर दिया।

टॉयलेट: एक प्रेम कथा को बताया गंदा टाइटल

इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू में होस्ट ने टॉयलेट: एक प्रेम कथा का उदाहरण देते हुए बताया कि अब तो कई फिल्में रूलिंग पार्टी के अभियानों से जुड़ी हुई हैं। इस पर  समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, "अभी आप नाम भी देखेंगे तो मैं ऐसी पिक्चर खुद कभी ना देखने जाऊं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताएं आप लोगो में से कितने लोग इस तरह हैं के टाइटल की फिल्म देखने जायेंगे? अभी इतने लोग में 4 लोग हाथ उठा रहे हैं, बहुत दुखद है। उन्होंने आगे कहा, "आजकल तो राजनीतिक पार्टियां भी फिल्में बना रही हैं।"

 

 

View post on Instagram
 

 

क्या फ्लॉप थी  टॉयलेट: एक प्रेम कथा मूवी

जया के बयान ने कई नेटिज़न्स के कान खड़े कर दिए, उन्होंने फिल्म की सक्सेस के बारे में जानकारी देते हुए साफ किया कि इस मूवी ने लागत से पांच गुना ज्यादा कमाई की थी। ₹75 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर टॉयलेट: एक प्रेम कथा ने दुनियाभर में ₹311.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि फिल्म ने चीन में भी खूब कामयाबी हासिल की थी।