- Home
- Entertainment
- Bollywood
- महल जैसे घर में रहती Rani Mukerji, बालकनी से दिखता समंदर का नजारा, देखें Inside Pics
महल जैसे घर में रहती Rani Mukerji, बालकनी से दिखता समंदर का नजारा, देखें Inside Pics
रानी मुखर्जी ने खार वेस्ट में खरीदा करोड़ों का सी-फेसिंग अपार्टमेंट। 22वें फ्लोर पर 4+3 बीएचके का घर, जहां से दिखता है शानदार नज़ारा!
- FB
- TW
- Linkdin
)
rani mukerji birthday : 90S की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 21 मार्च को 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उन्होंने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की है।
रानी ने मुंबई के खार वेस्ट में रुस्तमजी पैरामाउंट में करोड़ों की कीमत का सी फेसिंग घर खरीदा है। यहां हम इसी लग्जरी अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
रानी मुखर्जी ने 90S में कई सुपरिहट मूवी दी है। आमिर खान के साथ गुलाम, शाहरुख खान के साथ कुछ कुछ होता है....वहीं सलमान खान के साथ चोरी चोरी चुपके-चुपके जैसी सुपरहिट फिल्में वे दे चुकी हैं।
रानी मुखर्जी आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, हालांकि वे चुनिंदा प्रोजेक्ट में ही नजर आती हैं।
रानी मुखर्जी मुंबई में अपने पति फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा के साथ रहती हैं। बीते 2-3 साल पहले ही उन्होंने मुंबई के खार वेस्ट में रुस्तमजी पैरामाउंट में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है।
रानी मुखर्जी 22 वें फ्लोर पर रहती है। एक पूरी फ्लोर का एरिया 3545 स्क्वायर फीट है। रानी का ये होम 4 प्लस 3 बीएचके है।
रानी मुखर्जी के घर की बालकनी से समंदर का पूरा नजारा देखा जा सकता है। इस अपार्टमेंट से समंदर का बीच वॉकिंग डिस्टेंस पर है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी ने ये लग्जरी होम 7.12 करोड़ में खरीदा है।
रुस्तमजी पैरामाउंट में गेमिंग एरिया भी दिया गया है। जहां विलियर्डस जैसे गेम खेले जा सकते हैं।
स्विमिंग पूल,आउटडोर फिटनेस स्टेशन, बड़े लाउंज, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग एरिया, प्ले ग्राउंड जैसी सुविधाएं भी इस अपार्टमेंट में उपलब्ध हैं।
एक्ट्रेस अपनी दो कार इस अपार्टमेंट में पार्क कर सकती हैं। इसके लिए अलग से एरिया फिक्स किया गया है।
अपार्टमेंट में मिनी थिएटर का भी इंतजाम किया गया है। जहां मनपसंद फिल्में देखी जा सकती है।
रुस्तमजी पैरामाउंट की इस बिल्डिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, हार्दिक पांड्या जैसे सेलेब्रिटी भी रहते हैं।