- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 90 करोड़ का बंगला, 1600Cr की प्रॉपर्टी, ऐसे हैं 83 साल के Jeetendra के ठाठ
90 करोड़ का बंगला, 1600Cr की प्रॉपर्टी, ऐसे हैं 83 साल के Jeetendra के ठाठ
Jeetendra Birthday: गुजरे जमाने के एक्टर जितेंद्र 83 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1942 में अमृतसर में हुआ था। जन्मदिन पर जानते हैं उनकी संपत्ति, कार कलेक्शन के बारे में...

वेटरन एक्टर जितेंद्र 83 साल के हो गए हैं। अमृतसर में जन्मे जितेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। वे फिल्म इंडस्ट्री में जंपिंग जैक के नाम से भी फेमस हैं। वैसे तो सालों से वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। खबरों की मानें तो वे हर साल तगड़ी कमाई करते हैं।
जितेंद्र 1600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने ज्यादातर दौलत फिल्मों में एक्टिंग कर कमाई है। जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म्स,ऑल्ट एंटरटेनमेंट, बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन है। अब उनकी कमाई का जरिया ये प्रोडक्शन हाउस है।
आपको बता दें कि जितेंद्र का जुहू,मुंबई में एक आलीशान बंगला है। इस बंगले की कीमत करीब 90 करोड़ रुपए है। यहां वे अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। इसके अलावा भी मुंबई में उनके कई अपार्टमेंट्स हैं।
जितेंद्र के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। उनके पास 1.50 करोड़ की ऑडी ए8, 3 करोड़ की रेंज रोवर, 70 लाख की जगुआर एफ-पेस के अलावा कई शानदार गाड़ियां हैं।
आपको बता दें कि जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत बतौर जूनियर आर्टिस्ट की थी। 1964 में आई फिल्म गीत गाया पत्थरों ने से जितेंद्र ने बतौर लीड हीरो काम शुरू किया था। फिल्म हिट रही और फिर उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
जितेंद्र ने कारंवा, परिचय, धरम वीर, जुदाई, निशान, सुहागन, स्वर्ग से सुंदर, हिम्मतवाला, थानेदार, तहकीकात, मवाली, खुदगर्ज, तोहफा, मकसद सहित कई फिल्में की।
जितेंद्र ने अपने जमाने की कई हिट हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर की। उनकी जोड़ी रेखा, हेमा मालिनी, मुमताज, लीना चंदवारकर, बबीता, माला सिन्हा, नीतू सिंह, श्रीदेवी, जया प्रदा, भानुप्रिया, अमृता सिंह के साथ पसंद की गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

