- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Jolly LLB 3 Day 3 Collection: तीन दिन में अरशद वारसी की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी जॉली एलएलबी 3
Jolly LLB 3 Day 3 Collection: तीन दिन में अरशद वारसी की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। तीन दिन में यह फिल्म 50 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर गई है। इतना ही नहीं, इसने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'जॉली एलएलबी' को भी पछाड़ दिया है….

जॉली एलएलबी 3 ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह कमाई दूसरे दिन के कलेक्शन के मुकाबले ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें :Akshay Kumar को पापा ने क्यों मारे थे तीन चांटे! आर्मी का सपना देखते-देखते कैसे एक्टर बन गए?
'जॉली एलएलबी 3' ने 3 दिन में कुल कितने CR कमाए?
'जॉली एलएलबी 3' ने तीन दिन में 53.50 करोड़ रुपए की कमाई तीन दिन में कर ली है। अगर दिन वार कमाई की बात करें तो 19 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे दिन 60 फीसदी की ग्रोथ के साथ यह कलेक्शन 20 करोड़ रुपए था। तीसरे दिन की कमाई तकरीबन 21 करोड़ रुपए रही।
Jolly LLB 3 ने जॉली एलएलबी को पछाड़ा
'जॉली एलएलबी 3' ने इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'जॉली एलएलबी' के कुल कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 'जॉली एलएलबी' 2013 में रिलीज हुई थी और इसने लाइफटाइम 32.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अरशद वारसी फिल्म के पहले पार्ट के हीरो थे।
अरशद वारसी की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी जॉली एलएलबी
'जॉली एलएलबी 3' तीन दिन में ही अरशद वारसी के करियर की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने झटके में उनकी तीन हिट फिल्मों को डबल धमाल, जॉली एलएलबी और धमाल को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी कमाई क्रमशः 43.88 करोड़ रुपए, 32.71 करोड़ रुपए और 32.51 करोड़ रुपए रही थी। अरशद वारसी की टॉप 2 फ़िल्में टोटल धमाल और गोलमाल 3 हैं। इनकी कमाई क्रमशः 154.23 करोड़ रुपए और 106.34 करोड़ रुपए रही।
जॉली एलएलबी 3 का बजट कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'जॉली एलएलबी 3' का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो तीन दिन में ही इस फिल्म ने बजट की लगभग आधी रिकवरी कर ली है। फिल्म की असली परीक्षा सोमवार और उसके बाद आने वाले वीक डेज में होगी। देखना यह है कि पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन कहां जाकर रुकता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।