कल्कि कोचलिन ने बातचीत के दौरान अपने और अनुराग कश्यप के तलाक का कारण बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि अलग होने के बाग शुरुआती साल मुश्किल थे, एक-दूसरे से दूरी बनाना जरूरी लगा। हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त हैं और कभी-कभार मिलते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अनुराग कश्यप से हुए अपने तलाक के बारे में भी बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि किस कारण उनका और अनुराग का तलाक हुआ था।

क्यूं हुआ कल्कि कोचलिन और अनुराग बासू का तलाक ?

कल्कि ने कहा, 'जब मैं 13 साल की थी तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया था और यह वाकई बहुत बुरा था। वे वास्तव में एक-दूसरे के लिए बहुत बुरे हो गए थे। ऐसी जगह मेरा बड़ा होना काफी मुश्किल भरा था। शायद इसलिए भी मेरा डिवोर्स हुआ। आपका एक निश्चित हिस्सा होता है, जो रिश्तों को खराब होने पर खतरे में डाल देता है, लेकिन आप ऐसा महसूस करते हैं कि 'ओह ऐसा भी होता है' क्योंकि आपने एक बच्चे के रूप में सिर्फ यह ही देखा है। मैंने एक बच्चे के रूप में अपने पेरेंट्स को अलग होते और एक-दूसरे से नफरत करते देखा है।'

किस चीज का होता था कल्कि कोचलिन को दुख ?

अनुराग से तलाक के बाद के मुश्किल दौर के बारे में और खुलकर बात करते हुए, कल्कि ने कहा, 'तलाक के बाद के शुरुआती कुछ साल हमारे लिए आसान नहीं थे। फिर एक ऐसा दौर आया जब हमने सोचा कि 'हमें एक-दूसरे की जिंदगी से दूर रहना चाहिए' क्योंकि दूसरे व्यक्ति को किसी और के साथ देखना बहुत दुख देता है। इसमें कुछ साल जरूर लगते हैं। हम तुरंत इस मुकाम पर नहीं पहुंचे। एक-दूसरे से दूर रहने ने भी हमारी काफी मदद की। अब हम एक अच्छी जगह पर हैं और कभी-कभार एक-दूसरे से मिल लेते हैं।'

आपको बता दें कल्कि को पिछले साल अनुराग की बेटी आलिया कश्यप की शादी में देखा गया था। आलिया अनुराग की पहली पत्नी और संपादक आरती बजाज की बेटी हैं। आरती से अलग होने के बाद अनुराग की मुलाकात कल्कि से हुई थी। दोनों ने फिल्म देव डी में साथ काम भी किया था। इसके बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली। हालांकि, यह शादी लंबी नहीं चल पाई और कपल ने साल 2015 में तलाक ले लिया।