- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara फेम अहान पांडे के परिवार में है कुल 8 मेंबर्स, क्या आप सभी को जानते हैं?
Saiyaara फेम अहान पांडे के परिवार में है कुल 8 मेंबर्स, क्या आप सभी को जानते हैं?
एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के किजन अहान पांडे ने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया है। इस फिल्म में लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अहान के परिवार में कई पॉपुलर स्टार्स हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके परिवार में कौन-कौन है।

अहान पांडे
अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को हुआ था। उन्होंने स्कूलिंग करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से फाइन ऑर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, मरदानी 2 और नेटफ्लिक्स सीरीज द रियल मैन जैसी प्रोजेक्ट्स में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। वहीं हाल ही में उन्होंने फिल्म सैयारा से डेब्यू किया है।
चिक्की पांडे
अहान पांडे के पिता का नाम चिक्की पांडे है। वो मुंबई बेस्ड एक बिजनसमैन हैं। कहा जाता है कि वो शाहरुख के शुरुआती दिनों से उनके करीबी दोस्त रहे हैं।
डिएन पांडे
अहान पांडे की मां हैं डिएन पांडे, एक जानी-मानी फिटनेस एक्सपर्ट, लाइफस्टाइल कोच और राइटर हैं। डियाने इससे पहले मॉडल भी रह चुकी हैं। डियाने ने I’m Not Stressed और Shut Up and Train! जैसी बेस्ट-सेलिंग किताबें भी लिखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग दी है।
अलाना पांडे
वहीं अहान पांडे की बहन अलाना पांडे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने साल 2023 में आइवर मैकक्रे से शादी की थी। वहीं साल 2025 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम रिवर है।
अनन्या पांडे
अहान पांडे की अनन्या पांडे कजिन सिस्टर हैं। उन्होंने साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें फिल्म पति पत्नी और वो से असली पहचान मिली। इसके लिए उन्हें खूब अवॉर्ड मिला।
चंकी पांडे
अहान पांडे पॉपुलर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे हैं। चंकी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में मल्टी-स्टारर फिल्म आग ही आग से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। वहीं चंकी को बांग्लादेश का शाहरुख खान कहा जाता है।
भावना पांडे
अनन्या पांडे की मां और अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे एक फैशन डिजाइनर और रियलिटी टीवी स्टार हैं। उन्होंने अपना फैशन ब्रांड LoveGen लॉन्च किया है और साथ ही बॉलीवुड एलेक्ट्रिक नाम से स्टेज शो और इवेंट ब्रैंड में चंकी पांडे के साथ भागीदारी निभाई है।
रायसा पांडे
अहान पांडे की किजन बहन रायसा पांडे, चंकी पांडे और भावना पांडे की छोटी बेटी हैं। रायसा फिलहाल न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts से पढ़ाई कर रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

