सार

कंगना रनौत ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ना केवल यह खुलासा किया है कि विवादित महादेव ऐप ने उन्हें एंडोर्समेंट के लिए अप्रोच किया था, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स को चेतावनी भी दी है कि सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महादेव सट्टेबाजी ऐप विवाद (Mahadev Betting App Controversy) के बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instagram) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो इस विवादित ऐप की ओर से उन्हें भी विज्ञापन करने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने उन सेलेब्स को चेतावनी भी दी है, जिनका इस पूरे मामले में नाम आ रहा है। कंगना ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने महादेव ऐप का प्रमोशन करने से इनकार कर दिया था।

कंगना रनौत की सेलेब्स को चेतावनी

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिनमें उन सेलेब्स के बारे में बात की गई है, जो महादेव ऐप के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के रडार पर हैं। इस आर्टिकल को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, "एक साल में करीब 6 बार मुझे यह एंडोर्समेंट ऑफर हुआ। हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के लिए कई करोड़ रुपए बढ़ाकर ऑफर किए। लेकिन मैंने हर बार इनकार कर दिया। देखिए, ईमानदारी अब सिर्फ आपके विवेक के लिए नहीं है। यह नया भारत है। सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे।"

महादेव ऐप घोटाले में शामिल सेलेब्स

प्रवर्तन निदेशालायल इन दिनों महादेव ऑनलाइन बैटिंग स्कैंडल की जांच कर रहा है। दुबई से ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर और उनके बिजनेस पार्टनर रवि उप्पल पर 5 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस मामले में रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स का नाम सामने आया है। इन सेलेब्स पर ऐप को प्रमोट करने या फिर ऐप के प्रमोटर्स और घोटाले में शामिल अन्य लोगों द्वारा ऑर्गनाइज किए इवेंट्स में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए लेने का आरोप है। हाल ही में ED ने रणबीर कपूर को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जांच एजेंसी से कुछ समय की मांग की है। रणबीर और सोनाक्षी के अलावा कपिल शर्मा, इशिता दत्ता, सारा अली खान, सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना, शमिता शेट्टी और संजय दत्त समेत करीब 34 सेलेब्स हैं, जिनसे ED पूछताछ कर सकती है।

और पढ़ें…

रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, 5000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ