- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kareena Kapoor फिल्मों में S*X सीन से क्यों रहती हैं दूर? खुद बता दी इसकी वजह
Kareena Kapoor फिल्मों में S*X सीन से क्यों रहती हैं दूर? खुद बता दी इसकी वजह
करीना कपूर फिल्मों में इंटीमेट सीन से परहेज करती हैं। उन्होंने बताया कि कहानी के लिए यह जरूरी नहीं है और वे इसमें सहज नहीं हैं। उनका मानना है कि भारत में अभी भी इस तरह के दृश्यों को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
करीना कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो फिल्मों में इंटीमेट सीन अवॉयड करती हैं। लेकिन ऐसा क्यों? इसका जवाब खुद करीना एक बातचीत के दौरान दिया है। जानिए करीना ने क्या कुछ कहा...
दरअसल, द डर्टी मैगजीन ने करीना कपूर और सेक्स एजुकेशन फेम गिलियन एंडरसन के बीच एक बातचीत होस्ट की थी।
इस दौरान गिलियन ने करीना से पूछा, "मुझे पता है कि अतीत में आपने कहा था कि आप सेक्स सीन देने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं? मैं अलग तरह से महसूस करती हूं। मेरा मतलब है कि मुझे भी लगता है कि मैं भी कई चीजों में सहज नहीं हूं, लेकिन मैं इस बात (सेक्स सीन देने) की इतनी आदि हो चुकी हूं कि यह कुछ ऐसा है...आप जानती हैं की एक्ट्रेसेस से उम्मीद की जाती है कि अगर सीन की डिमांड हो तो वे इसमें सहज रहें। इसलिए सोच रही हूं कि आपने कौन-सी सीमाएं तय की हैं?"
करीना कपूर ने गिलियन को जवाब देते हुए कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि यह (सेक्स) कहानी को आगे ले जाने के लिए जरूरी नहीं है। यह ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे कहानी के रूप में दिखाने की जरूरत है।"
करीना ने आगे कहा, "मैं ऐसा करने में सहज नहीं हो सकती। मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मुझे लगता है कि यह हमारा नज़रिया है कि हम किसी आइडिया को कैसे देखते हैं।"
बकौल करीना, “हम सेक्शुअलिटी या सेक्स को इंसानी तजुर्बे के तौर पर नहीं देखते। हमें इसे स्क्रीन पर दिखाने से पहले इसे और देखना और सम्मान देना शुरू करना होगा।”
करीना ने आगे समझाते हुए कहा, "मैं जहां से आती हूं, वहां अभी भी हम इतने खुले हुए नहीं है कि कहानी को इस तरह से पेश किया जाए, जैसा आप लोगों के सामने है और जैसे कि आप इसे खुले तौर पर स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए जब पश्चिम में महिलाओं की इच्छा को खुले तौर पर दिखाया गया है...आप जानते हैं यह हमेशा वहां काफी खुला हुआ ही रहा है।"
करीना कपूर, जो पिछली बार अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में नज़र आई थीं, उन्हें आगे डायरेक्टर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में देखा जाएगा। इसके अलावा वे साउथ सिनेमा की एक अन्य बड़ी फिल्म में भी नज़र आएंगी।