सार
Crew Review In Hindi. करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन की फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस की तिकड़ी ने दर्शकों को बांधकर रखा। हालांकि, फिल्म की कहानी कमजोर निकली।
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मच अवेटेड फिल्म क्रू (Crew) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन की फिल्म में तीनों हीरोइनों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रही तीनों एक्ट्रेसेस के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। फिल्म के जरिए एयरलाइन्स के काले सच को उजागर करने की कोशिश की गई। साथ ही ग्लैमर के तड़के के साथ कॉमेडी का डोज भी दर्शकों को देखने मिला। हालांकि, फिल्म की कहानी के साथ डायरेक्शन भी कमजोर ही नजर आया। आइए, पढ़ते हैं फिल्म की रिव्यू..
फिल्म क्रू की कहानी
फिल्म क्रू की कहानी एयरलाइन्स और इसमें काम करने वाली 3 एयर होस्टेस पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया कि कोहिनूर एयरलाइंस में 3 एयर होस्टेस हरियाणा की दिव्या राणा (कृति सेनन), सीनियर एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू) और मस्तमौला जैस्मिन (करीना कपूर) काम करती हैं। तीनों की अपनी पर्सनल लाइफ है और तीनों ही अपनी-अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रही हैं। दिव्या अपनी लोन की प्रॉब्लम से जूझ रही है तो गीता अपने पति (कपिल शर्मा) के साथ गोवा में रेस्त्रां खोलना चाहती है, लेकिन 6 महीने से सैलरी नहीं मिलने की वजह से घर तक ठीक से नहीं चला पा रही है। वहीं, अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली जैस्मिन का भी बुरा हाल है। वो शानदार लाइफस्टाइल जीना चाहती है लेकिन पैसों की तंगी की वजह से मजबूर है। ब्रांडेड हैंड बैग के साथ सेल्फी लेने वाली जैस्मिन के पास घर का किराया तक देने के पैसे नहीं है। और इसकी वजह से सैलरी न मिलना। इसी बीच दिखाया कि कोहिनूर एयरलाइन पर बैंकरप्सी का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ये तीनों एयर होस्टेस शॉर्टकट से अमीर बनने का प्लान करती हैं। तीनों को सोने की तस्करी करते दिखाया गया है। तीनों ऐसा क्यों करती है, क्या तीनों पुलिस के शिकंजे में फंसती है या फिर इनका निशाना कोई और है। कॉमेडी के साथ थ्रिलर का मजा लेने और क्लाइमैक्स जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
कैसी रही क्रू स्टारकास्ट की एक्टिंग
फिल्म क्रू की तीनों लीड एक्ट्रेस यानी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन ने पर्दे पर शानदार रंग जमाया। तीनों की तिकड़ी में फिल्म में जान डाल दी। करीना अपनी अदाओं से पूरी महफिल लूटकर ले गई। वहीं तब्बू और कृति सेनन ने भी शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जी लिया। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा का कैमियो है। कपिल अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते और दर्शकों को हंसाते नजर आए।
क्रू की कमजोर कहानी और डायरेक्शन
फिल्म क्रू में तीनों एक्ट्रेसेस ने जितना शानदार काम किया, उतनी की इसकी कहानी कमजोर नजर आई। फिल्म देखने के बाद यह समझ नहीं आ रहा है कि डायरेक्टर आखिर दिखाना क्या चाहते हैं। पहले हाफ में तो पता ही नहीं चला कि फिल्म की कहानी किस ओर जा रही है। फिल्म देखकर कभी लगा कि इसमें एयर होस्टेस का संघर्ष दिखाया गया है तो कभी ऐसा लगा कि इसे विजय माल्या की कहानी से जोड़ा गया। फिल्म में उनसे मिलता-जुलता कैरेक्टर विजय वालिया भी है। फिल्म के डायरेक्शन में भी बहुत ज्यादा खामियां है। इतना ही नहीं फिल्म में चोली के पीछे.. गाने को रिक्रिएट करके डाला गया है, जिसकी धुन पूरी फिल्म के बैकग्राउंड में सुनाई देती है। हालांकि, लंबे समय बाद वुमन सेंट्रीक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें कॉमेडी, ग्लैमर और थ्रिलर है। इसे एन्जॉय किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें...
2024 के 3 महीने में आईं 20 फिल्में, सिर्फ एक 300Cr+ और 4 सौ करोड़ पार
बॉबी देओल की आ रही 8 फिल्में, 4 में दिखेंगे खूंखार, 1 आएगी 38 भाषा में
कॉमेडी-थ्रिलर से भरा होगा मार्च का आखिरी वीकेंड, OTT-थिएटर में धमाल