कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। जानते हैं मूवी ने कितना कमाया… 

डायरेक्टर समीर विद्वांस की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज को 2 दिन हो गए हैं। हालांकि, फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म की कहानी लोगों को अट्रैक्ट नहीं कर पा रही है। इसी बीच कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जो काफी हैरान वाला है। बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने को तरस रही है।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का डे 2 कलेक्शन

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का पहले दिन का कलेक्शन ठीकठाक रहा, लेकिन दूसरे दिन फिल्म खास जलवा नहीं दिखा पाई। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.37 करोड़ का बिजनेस किया। आपको बता दें कि मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, इंडिया में फिल्म ने अभी तक 10.12 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की धुरंधर से टक्कर मिल रही है, जो हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। बात दें कि धुरंधर ने अभी तक 1007.21 करोड़ कमा लिए है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो इस मूवी को वीकेंड पर शानदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar के आगे फुस्स हुई Kis Kisko...2, अब Kapil Sharma ने बनाया नया प्लान

फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बारे में

कार्तिक-अनन्या की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को वीकेंड पर कितना फायदा मिलेगा, ये तो आंकड़े सामने आने के बाद ही पता चलेगा। इस मूवी के राइटर करण श्रीकांत शर्मा हैं और समीर विद्वांस ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म को करन जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा ने धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले मिलकर बनाया है। फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 90 करोड़ है।

कार्तिक-अनन्या की साथ में दूसरी फिल्म

आपको बता दें कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की साथ में दूसरी फिल्म है। इसके पहले दोनों 2019 में आई फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आए थे। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की इस फिल्म में कार्तिक-अनन्या के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसके प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, जूनो चोपड़ा, हेटवी कारिया थे। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 117.7 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें... 9 हसीनाओं ने दी 1000Cr कमाने वाली फिल्में, एक ने सिर्फ 20 की उम्र में किया ये कमाल