कैटरीना कैफ की प्रेगनेंस के दौरान उनके घर की बालकनी से ली गई तस्वीरें वायरल होने पर सोनाक्षी सिन्हा ने नाराज़गी जताई और मीडिया पोर्टल को ज़िम्मेदार ठहराया। वहीं फैंस ने सोनाक्षी का फेवर किया है।
Katrina Kaif Pregnancy Photos Viral: प्रेगनेंट कैटरीना कैफ की अपने घर की बालकनी से ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा ने इसे प्रायवेसी में घुसपैठ बतया है। उन्होंने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सितंबर में, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने ऐलान किया था कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे फैंस इस कपल के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए। यूं तो विक्की कौशल औऱ कैटरीना कैफ लाइम लाइट से दूर रहने की कोशिश करते हैं। वे अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना पसंद करते हैं। ये कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। वहीं इस बीच किसी अंजान शख्स ने दोनों की निजता को भंग करने की कोशिश की । दरअसल जब कैटरीना कैफ अपने घर की बालकनी में टहल रहीं थीं, इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कर लीं। अब कैटरीना की ये तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई हैं, जिससे फैंस के साथ सेलेब्रिटी में भी में आक्रोश है। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी निजता के हनन की निंदा करते हुए मीडिया पोर्टल को ज़िम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें-
प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ के घर से ली प्राइवेट तस्वीरें देख भड़के फैंस, कर दी यह डिमांड
सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया पोर्टल को सुनाईं खरी खोटी
शुक्रवार सुबह, एक मीडिया पोर्टल ने प्रेगनेंट कैटरीना कैफ की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह अपने मुंबई स्थित घर की बालकनी में बैठी हैं। तस्वीरों के साथ, पोर्टल ने कैप्शन दिया, "एक्सक्लूसिव: कैटरीना कैफ अपनी डिलीवरी डेट के करीब आते ही बालकनी में निकलीं।" इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज़ कर दिया और कई लोगों ने मीडिया पोर्टल को आड़े हाथों लिया। नेटीजन्स ने इसे वह नैतिक सीमाओं ( moral boundaries ) का उल्लंघन कर रहा है।
दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट सेक्शन में अपनी कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा, "आपको क्या हो गया है? एक महिला की बिना सहमति के उसके ही घर में तस्वीर खींचकर उसे पब्लिक मंच पर पोस्ट कर देना? आप सब किसी क्राइम से कम नहीं हैं। शर्मनाक।" हालांकि उन्होंने कुछ घंटों के बाद इस पोस्ट को हटा दिया।
ये भी पढ़ें-
ऐश्वर्या रॉय का है इन 6 सेलेब्स से छत्तीस का आंकड़ा, एक-दूसरे की शक्ल से भी करते हैं नफरत
फैंस ने की सोनाक्षी की तारीफें
अब कैटरीना के फैंस ने सोनाक्षी की खुलकर बोलने के लिए तारीफ की है। एक फैंस ने कमेंट किया, "खुशी है कि किसी ने ऐसा कहा।" एक दूसरे ने लिखा, "इतनी बेबाकी और दृढ़ता से उन्हें चुनौती देना उनकी तरफ से बहुत अच्छा है। वह बिल्कुल सही हैं।" एक तीसरे यूजर्स ने कहा, "उन्हें चुनौती देना उनकी तरफ से बहुत अच्छा है। बहुत ज़रूरी था।"
