- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 box office collection day 3: कपिल शर्मा की फिल्म की कमाई के मामले में लगातार पिछड़ रही है। तीन दिन के बाद ये दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं धुरंधर ने 10 वें दिन 350 करोड़ का आंकड़ो पार कर लिया है।

अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन लगातार कम हो रहा है। Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने अब तक ₹7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कपिल शर्मा स्टारर इस फिल्म को अनुकल्प ने ही लिखा भी है।
Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन ₹1.85 करोड़ और दूसरे दिन ₹2.5 करोड़ कमाए। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, तीसरे दिन इसने ₹ 2.85 Cr * early estimates का नेट कलेक्शन किया। अब तक मूवी ने ₹ 7.20 Cr कमाए हैं। किस किसको प्यार करूं 2 की रविवार को कुल 36.74% हिंदी ऑक्यूपेंसी थी
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म के पहले पार्ट ने, जो 2015 में रिलीज़ हुआ था, तीन दिनों में ₹28.8 करोड़ कमाए थे। पहले दिन इसने ₹10.20 करोड़, दूसरे दिन ₹8.60 करोड़ और तीसरे दिन ₹10 करोड़ नेट कमाए थे। वहीं धुरंधर के तूफान में इस मूवी का दूसरा पार्ट बुरी तरह पिट चुका है।
किस किसको प्यार करूं 2 मूवी की फ्लॉलेस कॉमेडी इसे देखने लायक बनाती है। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग बहुत सहज है, और इससे मदद मिलती है। मनजोत सिंह भी हबी का काम भी पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच गजब केमेस्ट्री देखने को मिली है।
दिवंगत एक्टर असरानी भी इस फिल्म में हैं। 80 साल की उम्र में उन्होंने इस मूवी की शूटिंग की थी। तब भी वह खुद को संभालने और एंटरटेन करने में कामयाब रहे। ये मूवी उनकी जिंदगी की आखिरी मूवी साबित हुई।

