- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की पहली तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में लिए 7 फेरे
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी की पहली तस्वीरें, रोमांटिक अंदाज में लिए 7 फेरे
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की सामने आई वेडिंग फोटोज में दोनों लाइट पिंक कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
सामने आई फोटोज में अथिया-राहुल एक-दूसरे का हाथ थामे फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान राहुल अपनी दुल्हनियां को देख खुश नजर आए।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल फेरे लेते वक्त बेहद खुश नजर आए। सुनील शेट्टी की बेटी ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज भी शेयर की है।
अथिया शेट्टी ने वेडिंग फोटोज शेयर कर लिखा- आपकी रोशनी में मैं प्यार करना सीख गई। आज, हम जिससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनके साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें बेशुमार खुशी दी है। कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस जर्नी पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।
फेरे लेने के बाद केएल राहुल ने अपनी दुल्हनियां का हाथ चूमा। जैसे ही पति ने हाथ पकड़ा अथिया के चेहरा खिल उठा।
सामने आ रही जानकारी दी मानें तो कपल का वेडिंग रिसेप्शन आईपीएल के बाद आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी खुद सुनील शेट्टी ने भी शेयर की।
ये भी पढ़ें..
सुनील शेट्टी ने दुल्हन की तरह सजाया खंडाला हाउस, इतने बजे शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया-केएल राहुल
आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा
वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP
क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।