फिल्म 'टाइगर 3' के रिलीज होने के बाद फैंस इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू शेयर कर रहे हैं। वहीं फैंस का कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है और 1,000 करोड़ रुपए कमाए गी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फैंस को भी यह फिल्म खूब पसंद आई है। अब जिन लोगों ने फिल्म देख ली है वो ट्विटर (एक्स) के जरिए अपना रिव्यू शेयर कर रहे है और इसे ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं। 

ऐसे में आइए देखते हैं फिल्म का ट्विटर रिव्यू..

जहां एक ने लिखा, ''टाइगर 3' सलमान खान और खास तौर पर कैटरीना कैफ की अनबिलीवेबल परफॉर्मेंस और एक्शन के साथ अब तक की बेस्ट एक्शन फिल्म है. #Tiger3Review- मेरी रेटिंग 5/5।'

Scroll to load tweet…

दूसरे यूजर ने कहा, ‘किसी एक्शन फिल्म में फीमेल लीड के रूप में अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए एक्शन सीन करना बहुत जरूरी है, लेकिन उस कोरियोग्राफी को अपनाना और उसे सही शैली और दृष्टिकोण के साथ पेश करना पूरी तरह से अलग बात है। फिल्म में कैटरीना कैफ ने ऐसा ही किया।’

Scroll to load tweet…

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह स्पाई यूनिवर्स के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है। धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ ऐसी जबरदस्त कहानी जो आपके दिल को छू लेगी। फिल्म के हर सीन को देखते समय आप कब सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगें। सलमान खान को उस रूप में दिखाने के लिए थैंक्यू मनीष शर्मा, जिसे दुनिया देखना चाहती थी। इमरान हाशमी बाप रे बाप, उन्होंने क्या नेगेटिव रोल निभाया है, यह देखना मजेदार होगा। आखिर में मैं यही कहूंगा कि Tiger 3 हजार करोड़ रुपए का बिजनेस जरूर करेगी।’

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

लीक हुआ 'टाइगर 3' से शाहरुख खान का कैमियो सीन

आपको बता दें वहीं फिल्म 'टाइगर 3' के रिलीज होते ही इसका एक मेन सीन लीक हो गया। इसमें शाहरुख खान की बतौर 'पठान' एंट्री दिखाई गई है, जो कि एक छोटा, मगर अहम कैमियो है। वहीं सलमान ने कुछ दिन पहले फैंस से अपील की थी कि फिल्म 'टाइगर 3' के स्पॉइलर का खुलासा न करें। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट, 2017 की फिल्म टाइगर जिंदा है का सीक्वल है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

PHOTOS: सैफ-करीना की Diwali पार्टी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा, छा गए बेबो के भाई-भाभी